भारतीय क्रिकेटर नवदीप सैनी ने गर्लफ्रेंड स्वाति अस्थाना के साथ रचाई शादी, देखें तस्वीरें

By Kusum | Nov 24, 2023

ये कहना गलत नहीं होगा कि साल 2023 भारतीय क्रिकेटरों के लिए खुशियों के पल लाए। दरअसल, इस साल केएल राहुल, ऋतुराज गायकवाड़, अक्षर पटेल के बाद अब भारतीय तेज गेंदबाज नवदीप सैनी भी शादी के बंधन में बंध गए हैं। उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड स्वाति अस्थाना के साथ पंजाबी रीती रिवाजों से शादी रचाई है। 


वहीं नवदीप सैनी ने अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। साथ ही उन्होंने लिखा, तुम्हारे साथ, हर दिन प्यार का दिन है। आज हमने हमेशा के लिए एक होने का फैसला कर लिया। हम अपने जीवन का एक नया अध्याय शुरू करने के लिए आपका आशीर्वाद और प्यार चाहते हैं। 


बता दें कि, नवदीप की पत्नी स्वाति सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उनके 82 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वहीं तस्वीरों में ये कपल बेहद खूबसूरत नजर आ रहा है। 


इस दौरान दोनों ने क्रीम रंग के जोड़े में बेहतरीन लग रहे हैं। नवदीप ने पिंक रंग की पकड़ी भी बांधी है। 


बहरहाल, 31 वर्षीय नवदीप ने भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है। नवदीप ने 2 टेस्ट, 8 वनडे और 11 टी20 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने, 4, 6 और 13 विकेट चटकाए हैं। साथ ही नवदीप आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हैं। उन्होंने 2019 में अपना आईपीएल डेब्यू किया था। जहां उन्होंने 32 मैचों में 23 विकेट अपने नाम किए हैं। 

 


प्रमुख खबरें

अमेरिका में क्रैश हुआ नेवी का प्लेन, 5 की मौत, मचा भयंकर बवाल

उन्नाव रेप पीड़िता की सोनिया और राहुल गांधी से मुलाकात, बोलीं- न्याय के लिए राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से भी मिलना चाहती हूं

अमेरिका में तेलंगाना के छात्र की संदिग्ध अवस्था में मौत, जांच तेज होने के साथ ही परिवार कर रहा जवाब का इंतजार

2026 में भारत में आएगी Tata Avinya, 500 km से ज्यादा की होगी रेंज