चीन के फिल्म महोत्सव में भारतीय फिल्मों का होगा प्रदर्शन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 06, 2019

बीजिंग। चीन के शीर्ष फिल्मोत्सव में सत्यजीत रॉय की फिल्म ‘पाथेर पांचाली’ सहित पांच भारतीय फिल्मों का प्रदर्शन किया जायेगा। अरबों की परियोजना पर भारत द्वारा कड़ी आपत्ति जताये जाने के बावजूद ‘बेल्ट एंड रोड इनेशेटिव’ (बीआरआई)देशों की श्रेणी के तहत पांच फिल्मों का प्रदर्शन किया जायेगा।

इसे भी पढ़ें: कैंसर के इलाज के बाद बॉलीवुड में वापसी कर रहे इरफान खान ने शेयर किया पोस्ट

शाहरूख खान की ‘जीरो’ सहित तीन अन्य भारतीय फिल्मों का अन्य श्रेणी में प्रदर्शन किया जायेगा। बीजिंग अंतरराष्ट्रीय फिल्म उत्सव (बीआईएफएफ) में इन फिल्मों का प्रदर्शन 13 अप्रैल से 20 अप्रैल के बीच किया जायेगा।

इसे भी पढ़ें: अजय देवगन ने आलोक नाथ पर लगे बलात्कार के आरोपों पर टिप्पणी से किया इनकार

बीआरआई देशों की श्रेणी के तहत सत्यजीत रॉय की तीन फिल्मों ‘पाथेर पांचाली’, ‘अपुर संसार’, ‘अपराजितो’ का प्रदर्शन किया जायेगा। इसके अलावा इसी श्रेणी में रोमांटिक कामेडी ‘लव पर स्क्वायर फुट’ और थ्रिलर ‘इत्तेफाक’ का प्रदर्शन किया जायेगा। इसके अलावा बालीवुड की फिल्म ‘सर’ का अलग से प्रदर्शन किया जायेगा। इस समारोह का समापन ‘जीरो’ के साथ होगा। 

 

प्रमुख खबरें

IPL 2024 CSK vs PBKS: पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को दी शिकस्त, स्पिनरों का शानदार प्रदर्शन

Travel Tips: हनीमून का बना रहे हैं प्लान तो भूलकर भी न जाएं ये जगह, धूप और पसीने से खराब हो जाएगी हालत

Pakistan : सुरक्षाबलों ने तहरीक-ए-तालिबान के दो आतंकवादियों को मार गिराया

मतदान प्रतिशत बढ़ने पर Mamata ने जताई चिंता, EVM की प्रामाणिकता पर सवाल उठाए