समापन समारोह में भारतीय ध्वजवाहक होंगी साक्षी मलिक

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 22, 2016

रियो डि जिनेरियो। रियो ओलंपिक में भारत के लिये पहला पदक जीतने वाली साक्षी मलिक ओलंपिक खेलों के समापन समारोह में भारतीय दल की ध्वजवाहक होंगी। भारत की आखिरी उम्मीद पहलवान योगेश्वर दत्त के 65 किग्रा फीस्टाइल कुश्ती के क्वालीफाईंग में मंगोलिया के गैंजोरिग मंदाखारन के हाथों 0-3 से हार के बाद यह घोषणा की गयी। साक्षी ने 58 किग्रा फ्रीस्टाइल में कांस्य पदक जीता और इस तरह से ओलंपिक में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनी। इससे वह ध्वजवाहक बनने की पहली पसंद बन गयी क्योंकि भारत की अन्य पदक विजेता पीवी सिंधु जिन्होंने बैडमिंटन के महिला एकल में रजत पदक हासिल किया था, वह हैदराबाद के लिये रवाना हो गयी।

 

भारतीय दल प्रमुख राकेश गुप्ता ने कहा, ‘‘साक्षी और सिंधु हमारी पदक विजेता है और दोनों ने प्रतियोगिता के दौरान साहस और प्रतिबद्वता की शानदार मिसाल पेश की। साक्षी ने हमारे लिये खाता खोला और सिंधु रजत पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनी।’’ भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष एन रामचंद्रन ने भी खेल गांव जाकर दोनों पदक विजेताओं को बधाई दी।

प्रमुख खबरें

Maharashtra Politics | परिवार साथ-साथ का नारा बुलंद! अजीत पवार ने शरद पवार के संग बनाई चुनावी रणनीति, पिंपरी-चिंचवड़ में होगा महा-मुकाबला

Market Update: रुपया शुरुआती कारोबार में पांच पैसे टूटकर 89.95 प्रति डॉलर पर

दुनिया के कल्याण के लिए भारत को विश्व गुरु बनाने की दिशा में काम करें हिंदू: Bhagwat

Ghaziabad में खेत से एक व्यक्ति का शव बरामद