फीफा रैंकिंग में भारतीय फुटबॉल टीम 101वें स्थान पर बरकरार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 14, 2019

नयी दिल्ली। भारतीय फुटबॉल टीम शुक्रवार को जारी फीफा रैंकिंग में अपने 101वें स्थान पर बरकरार है। भारतीय टीम थाईलैंड में हुए किंग्स कप में तीसरे स्थान पर रही थी जिसे आयोजकों ने फीफा मान्यता प्राप्त टूर्नामेंट कहा था। 

इसे भी पढ़ें: दिग्गज फुटबॉलर माराडोना ने स्वास्थ्य कारणों से मैक्सिको का क्लब छोड़ा

कोच इगोर स्टिमक की टीम अपने से ऊंची रैंकिंग वाली कुराकाओ से 1-3 से हार गयी थी जिसके बाद उसने मेजबान थाईलैंड को 1-0 से शिकस्त दी थी। लेकिन इस नतीजे से भारत की रैंकिंग पर कोई असर नहीं पड़ा। 

इसे भी पढ़ें: मेजबान फ्रांस ने दक्षिण कोरिया को हराकर महिला विश्व कप फुटबॉल में की जीत की शानदार शुरुआत

भारत के रैंकिंग प्वाइंट समान -1219 अंक- हैंजो चार अप्रैल को जारी पिछली सूची में थे। भारतीय टीम एशियाई देशों में 18वें स्थान पर है जिसमें शीर्ष में ईरान (20) है। जापान (28), कोरिया (37), आस्ट्रेलिया (43) और कतर (55) एशिया की शीर्ष पांच टीमें हैं। बेल्जियम ने विश्व रैंकिंग में अपना शीर्ष स्थान कायम रखा जिसके बाद फ्रांस, ब्राजील, इंग्लैंड और पुर्तगाल की टीमें काबिज हैं। 

प्रमुख खबरें

कौन है असली ग्रुप ऑफ डेथ? FIFA World Cup 2026 ड्रॉ के बाद विश्लेषकों की राय, इन ग्रुप्स पर टिकी नजरें

India-US Trade Pact: 10 दिसंबर से शुरू होगा पहले चरण का मंथन, टैरिफ पर हो सकती है बात

रूस में फैलेगा पतंजलि का साम्राज्य, MoU साइन, योग और भारतीय संस्कृति का बढ़ेगा प्रभाव

7 दिसंबर तक रिफंड-क्लियर करो, 48 घंटे में सामान घर पहुंचाओ, वरना होगी सख्त कार्रवाई, सरकार की लास्ट वॉर्निंग