दिग्गज फुटबॉलर माराडोना ने स्वास्थ्य कारणों से मैक्सिको का क्लब छोड़ा

maradona-to-leave-coach-role-in-mexico-for-health-reason

अपने चिकित्सकों की सलाह पर अब वह अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देंगे तथा अपने कंधे और घुटनों का आपरेशन करवाएंगे। हम पूरे डोराडोस परिवार का आभार व्यक्त करते हैं।

मैक्सिको सिटी। डियगो माराडोना ने स्वास्थ्य कारणों से मैक्सिको के सेकेंड डिवीजन क्लब डोराडोस के कोच पद से त्यागपत्र दे दिया है। उनके वकील ने गुरुवार को यह जानकारी दी। अर्जेंटीना का यह 58 वर्षीय दिग्गज फुटबालर नौ महीने तक इस क्लब से जुड़ा रहा। 

इसे भी पढ़ें: मेजबान फ्रांस ने दक्षिण कोरिया को हराकर महिला विश्व कप फुटबॉल में की जीत की शानदार शुरुआत

उनकी वकील मातियास मोराला ने ट्विटर पर लिखा कि माराडोना ने डोराडोस का कोच पद छोड़ने का फैसला किया है। अपने चिकित्सकों की सलाह पर अब वह अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देंगे तथा अपने कंधे और घुटनों का आपरेशन करवाएंगे। हम पूरे डोराडोस परिवार का आभार व्यक्त करते हैं। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़