साइबर क्राइम के मामलों में बढ़ोत्तरी को लेकर TRAI का अलर्ट, नंबर ब्लॉक करने की मिलती है धमकी तो हो जाएं सावधान!

By Kusum | Dec 04, 2024

देश में हर रोज साइबर क्राइम से जुडे कई मामले सामने आते हैं। वहीं साइबर क्राइम के कई बड़े बड़े लोग भी शिकार बन जाते हैं। हर दिन किसी ना किसी को डिजिटल अरेस्ट करके पैसे ऐंठे जा रहे हैं। इस तरह के स्कैम की शुरुआत भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण यानी TRAI के नाम से भी की गई एक कॉल के साथ होती है। अब सरकार ने इस स्कैम को लेकर लोगों को सतर्क किया है। 


प्रेस इंफॉरमेंशन ब्यूरो ने X पर एक पोस्ट करते हुए कहा है कि, क्या आपको भी TRAI द्वारा कॉल करके ये दावा किया जा रहा है कि फोन के असामान्य व्यवहार के कारण आपका मोबाइल नंबर जल्द ही ब्लॉक कर दिया जाएगा? TRAI द्वारा ग्राहकों को नंबर डिस्कनेक्ट करने से संबंधित कॉल या मैसेज नहीं भेजा जाता है। 


साथ ही TRAI से पहले इस तरह की चेतावनी दूरसंचार विभाग ने भी दी है। विभाग ने कुछ दिन पहले अपने एक पोस्ट में कहा था कि, अचानक से TRAI ने कि आपका नेटवर्क डिस्कनेक्ट करने की बात सावधान रहे, ये एक स्कैम है। आपका अगला कदम? रिपोर्ट करें चक्षु के साथ http://sancharsaathi.gov.in पर।


प्रमुख खबरें

भारत के लिए नेपाल ने पलट दिया पूरा नियम, नोट बैन पर सरकार का बड़ा फैसला

Jordan किंग से मिलकर मोदी ने किया ऐसा ऐलान, झूम उठे 140 करोड़ भारतीय

Pakistan से जबरदस्त बदला लेने वाला है इजरायल, एक्शन मोड में मोसाद!

IPL 2026 | आईपीएल 26 मार्च से 31 मई के बीच होगा, जान लीजिए इंडियन प्रीमियर लीग से जुड़ी हर जानकारी