पांच मैच की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना हुई भारतीय हॉकी टीम

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 06, 2019

बेंगलुरू। भारतीय हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह का मानना है कि अगले महीने होने वाले एफआईएच हॉकी सीरिज फाइनल से पहले आस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम से खेलकर उनकी टीम का आत्मविश्वास बढेगा। भारतीय टीम पांच मैचों की श्रृंखला के लिये आस्ट्रेलिया रवाना हुई। यह दौरा भुवनेश्वर में अगले महीने होने वाले हॉकी सीरिज फाइनल के लिये अहम माना जा रहा है जो नये कोच ग्राहम रीड के साथ टीम का पहला टूर्नामेंट होगा।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान हॉकी महासंघ के महासचिव शाहबाज अहमद ने इस्तीफा दिया

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलियाई राष्ट्रीय टीम के खिलाफ दो, ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दो और वेस्टर्न आस्ट्रेलिया थंडरस्टिक्स क्लब के खिलाफ एक मैच खेलेगी। मनप्रीत ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के खिलाफ खेलकर हमारा आत्मविश्वास बढेगा। मार्च में मलेशिया में हमने अच्छा प्रदर्शन किया और कुछ युवा वहां चमके थे। उन्होंने कहा कि जसकरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हाकी में पदार्पण करेंगे जबकि गुरसाहिबजीत सिंह का यह दूसरा टूर्नामेंट होगा। अरमान कुरैशी लंबे समय बाद टीम में लौटे हैं। मुझे यकीन है कि ये खिलाड़ी अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे। दुनिया की दूसरे नंबर की टीम के खिलाफ खेलकर उन्हें काफी कुछ सीखने को मिलेगा।

इसे भी पढ़ें: भारतीय हॉकी टीम के नए कोच बने ग्राहम रीड, खिलाड़ियों को सिखाया एकता का पाठ

भारत ने सत्र की शुरूआत इपोह में सुल्तान अजलन शाह कप में रजत पदक के साथ की थी। नये कोच की सोच के बारे में पूछने पर मनप्रीत ने कहा कि वह व्यक्तिगत प्रदर्शन की बजाय टीम प्रदर्शन को महत्व देते हैं। उन्होंने कहा कि नये कोच हमें बार बार कहते हैं कि उनके लिये व्यक्तिगत कौशल के धनी खिलाड़ी से ज्यादा टीम के लिये खेलने वाला खिलाड़ी अहम है। 

प्रमुख खबरें

THROWBACK | जब अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर 2018 में एक ही इवेंट में साथ हुए शामिल

बैंकिंग सेक्टर में हुई आज जबरदस्त खरीदारी, Sensex 941 अंक चढ़कर 74,671 पर क्लोज, Nifty भी 22,600 के पार

Delhi में आप-कांग्रेस गठबंधन का श्रेय भी लवली को जाता है : Sanjay Singh

टेस्ट कोच गिलेस्पी ने पाक टीम को दी हिदायत, कहा- वह बनने की कोशिश मत करो जो तुम नहीं हो