एशियाड में फिर कबड्डी का स्वर्ण जीत सकते हैं: मोनु गोयत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 20, 2018

मुंबई। स्टार खिलाड़ी मोनु गोयत का मानना है कि भारतीय टीम अगले महीने होने वाले एशियाई खेलों में फिर कबड्डी का स्वर्ण जीत सकती है। भारत अब तक सात बार एशियाई खेलों की कबड्डी स्पर्धा में पीला तमगा जीत चुका है और 18 अगस्त से दो सितंबर तक होने वाले खेलों में एक बार फिर प्रबल दावेदार है। गोयत ने कहा, ‘‘हम इस लय को कायम रखना चाहते है। हमारा लक्ष्य स्वर्ण पदक है और उसके अलावा हम कुछ नहीं सोच रहे।’’

 

उन्होंने कहा, ‘‘सभी टीमें अच्छी है और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगी लेकिन कोरिया और ईरान से कड़ी चुनौती मिलेगी। पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीमें भी अच्छी हैं।’’ उन्होंने कहा कि दुबई में कबड्डी मास्टर्स जीतने से टीम का मनोबल काफी बढा है।

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान