भारतीय कबड्डी खिलाड़ियों रेफरी के फैसले के खिलाफ मैट पर बैठ कर विरोध जताया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 07, 2023

भारत और ईरान के बीच शनिवार को एशियाई खेलों के पुरुष कबड्डी फाइनल मुकाबले के दौरान उस वक्त विवाद पैदा हो गया, जब रेफरी के फैसले के विरोध में खिलाड़ी मैट पर बैठ गए। कबड्डी मैट पर इस तरह का नजारा शायद ही पहले कभी देखा गया था। इस विवाद के कारण चिर-परिचित टीमों के बीच का मुकाबला लगभग एक घंटे तक रुका रहा। ईरान ने 2018 जकार्ता एशियाई खेलों के सेमीफाइनल में भारत को हराया था। पवन सहरावत की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने हालांकि शनिवार को फाइनल मैच जीतकर उस हार का बदला चुकता कर लिया। फाइनल मुकाबले में जब एक मिनट और पांच सेकंड का खेल बचा था तब दोनों टीमों का स्कोर 28-28 से बराबर था। लेकिन आखिरी मिनट में विवाद तब खड़ा हो गया जब भारतीय कप्तान पवन सहरावत करो या मरो वाली रेड के लिए उतरे।

सहरावत किसी खिलाड़ी को छुए बिना लॉबी में (सीमा से बाहर) चले गए। इस दौरान ईरान के अमीरहोसैन बस्तामी और तीन अन्य रक्षक उन्हें बाहर धकेलने की कोशिश की जिसके बाद अंक को लेकर विवाद हो गया। यह स्पष्ट नहीं था कि सहरावत से सफलतापूर्वक निपटा गया था या नहीं और यह भी भ्रम था कि कौन सा नियम लागू किया जाए - पुराना या नया। नये नियम के अनुसार, सहरावत बाहर थे लेकिन पुराने नियम के अनुसार सहरावत और उनके पीछे आने वाले ईरान के सभी खिलाड़ियों को भी खेल से बाहर माना गया। इस नियम से भारत को चार अंक और ईरान को एक अंक मिला। भारत और ईरान के पक्ष में फैसला सुनाने के बीच अधिकारियों की खींचतान के बीच अभूतपूर्व परिदृश्य में जब फैसला उनके खिलाफ गया तो दोनों टीम के खिलाड़ी विरोध में कोर्ट पर बैठ गए।

दोनों पक्षों द्वारा काफी विचार-विमर्श, चर्चा और बहस के बाद मैच को निलंबित कर दिया गया। अधिकारियों ने बाद में भारत के पक्ष में फैसला सुनाया और स्कोरलाइन 32-29 हो गई। भारतीय महिला टीम की कोच कविता सेलवाराज ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘जब पवन (सहरावत) ने रेड किया, तो वह लॉबी क्षेत्र में कदम रखने के बाद खुद ही बाहर निकल गया। उसका पीछा करते हुए ईरान के चार खिलाड़ी भी लॉबी एरिया में घुस गए।’’ लॉबी नियम के अनुसार अगर कोई रेडर सीमा से बाहर चला जाता है और डिफेंडर भी लॉबी क्षेत्र में उसका पीछा करता है, तो उसे (डिफेंडर को) भी बाहर कर दिया जाता है। कविता ने कहा,‘‘ अंतरराष्ट्रीय कबड्डी महासंघ (आईकेएफ) के नियमों के तहत, भारतीय टीम को चार अंक और ईरान को एक अंक मिलना था, लेकिन रेफरी ने केवल एक-एक अंक दिया।’’ इसके बाद भारत ने वीडियो समीक्षा की मांग की और कई मिनटों के बाद उन्हें जीत मिली।

लेकिन ईरान के खिलाड़ियों ने इसका विरोध किया और रेफरी ने फिर से फैसला पलट दिया। इसके बाद भारतीय खिलाड़ी करीब एक घंटे तक खेल रोककर मैट पर बैठे रहे। उन्होंने कहा, ‘‘आखिरकार, मैच में एक मिनट शेष रहते हमें चार अंक मिले और ईरान को एक। उस समय स्कोर 28-28 था।’’ भारत ने बाकी बचे समय में एक और अंक बनाने के साथ 33-29 से मैच अपने नाम किया। इस लॉबी नियम को पिछले साल प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) में हटा दिया गया था और लॉबी में रेडर का पीछा करने वाले डिफेंडर को अब बाहर नहीं किया जाता है। लेकिन आईकेएफ नियम पुस्तिका लॉबी नियम अभी भी में बना हुआ है।

प्रमुख खबरें

अमेरिका में क्रैश हुआ नेवी का प्लेन, 5 की मौत, मचा भयंकर बवाल

उन्नाव रेप पीड़िता की सोनिया और राहुल गांधी से मुलाकात, बोलीं- न्याय के लिए राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से भी मिलना चाहती हूं

अमेरिका में तेलंगाना के छात्र की संदिग्ध अवस्था में मौत, जांच तेज होने के साथ ही परिवार कर रहा जवाब का इंतजार

2026 में भारत में आएगी Tata Avinya, 500 km से ज्यादा की होगी रेंज