Hockey5s World Cup 2023 । भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने रचा इतिहास, शूटआउट में पाकिस्तान को हराकर जीता वर्ल्ड कप

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 03, 2023

सालालाह (ओमान)। भारत ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को रोमांचक शूटआउट में 2 . 0 से हराकर पहला पुरूष हॉकी 5 एशिया कप जीत लिया है। निर्धारित समय तक स्कोर 4 . 4 से बराबर था। इस जीत के साथ ही भारत ने एफआईएच पुरूष हॉकी 5 विश्व कप 2024 में भी प्रवेश कर लिया। भारत के लिये मोहम्मद राहील (19वां और 26वां), जुगराज सिंह (सातवां) और मनिंदर सिंह (10वां मिनट) ने निर्धारित समय में गोल दागे। वहीं गुरजोत सिंह और मनिंदर सिंह ने शूटआउट में गोल किये।


पाकिस्तान के लिये निर्धारित समय में अब्दुल रहमान (पांचवां), कप्तान अब्दुल राणा (13वां), जिकरिया हयात (14वां) और अरशद लियाकत (19वां) ने गोल दागे। इससे पहले भारत ने शनिवार को ही सेमीफाइनल में मलेशिया को 10-4 से रौंदकर फाइनल में प्रवेश किया था। पाकिस्तान ने पहले सेमीफाइनल में ओमान को 7-3 से हराकर फाइनल में जगह बनायी थी।


 

इसे भी पढ़ें: साबले जियामेन डायमंड लीग में पांचवें स्थान पर रहे, डायमंड लीग फाइनल के लिए क्वालीफाई किया


भारत को टूर्नामेंट के एलीट पूल चरण के मैच में पाकिस्तान से 4-5 से हार मिली थी। भारत की ओर से सेमीफाइनल में मोहम्मद राहील (नौवें, 16वें, 24वें, 28वें मिनट), मनिंदर सिंह (दूसरे मिनट), पवन राजभर (13वें मिनट), सुखविंदर (21वें मिनट), दिप्सन टिर्की (22वें मिनट), जुगराज सिंह (23वें मिनट) और गुरजोत सिंह (29वें मिनट) ने गोल दागे। वहीं मलेशिया के लिए कप्तान इस्माइल आसिया अबू (चौथे मिनट), अकहिमुल्लाह अनवर (सातवें, 19वें मिनट), मोहम्मद दिन (19वें मिनट) में गोल किये।

प्रमुख खबरें

Noida: तीन करोड़ की साइबर ठगी में शामिल एक बदमाश गिरफ्तार

Delhi के प्रेम नगर में विवाद के बाद मजदूर की पीट-पीटकर हत्या

SSB के स्थापना दिवस पर CM Yogi ने वीर जवानों और उनके परिजनों को बधाई दी

Assam Train Accident | असम में खौफनाक ट्रेन हादसा! राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से 8 हाथियों की दर्दनाक मौत