साबले जियामेन डायमंड लीग में पांचवें स्थान पर रहे, डायमंड लीग फाइनल के लिए क्वालीफाई किया

Indian athlete Avinash Sable
Creative Common

दोनों डायमंड लीग के फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में विफल रहे क्योंकि वे तालिका में क्रमश: नौवें और 10वें स्थान पर रहे। फील्ड स्पर्धा में तालिका में शीर्ष छठ पर रहने वाले और रेस में शीर्ष 10 पर रहने वाले एथलीट डायमंड लीग फाइनल के लिए क्वालीफाई करते हैं। चित्रावेल और अबूबाकर पिछले महीने विश्व चैम्पियनशिप के फाइनल राउंड के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर पाये थे।

भारतीय एथलीट अविनाश साबले ने शनिवार को जियामेन डायमंड लीग चरण की पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपचलेस स्पर्धा में पांचवें स्थान पर रहकर इस महीने के अंत में अमेरिका के यूजीन में होने वाले ग्रांड फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। साबले (28 वर्ष) पिछले महीने हंगरी में विश्व चैम्पियनशिप के फाइनल राउंड के लिए क्वालीफाई करने में विफल रहे थे। उन्होंने शनिवार को आठ मिनट 16.27 सेकेंड का समय निकाला लेकिन यह उनके सत्र के सर्वश्रेष्ठ 8:11.63 और राष्ट्रीय रिकॉर्ड 8:11.20 के समय से काफी कम रहा। ओलंपिक और विश्व चैम्पियन मोरक्को के सोफियाने एल बक्काली ने आठ मिनट 10.31 सेकेंड के समय से रेस जीती। इथियोपिया के सैमुअल फिरेवु (8:11.29) दूसरे और कीनिया के अमोस सेरेम (8:14.41) तीसरे स्थान पर रहे।

वर्ष 2022 राष्ट्रमंडल खेलों के रजत पदक विजेता साबले ने रेस से चार अंक जुटाये जिससे इस सत्र की चार लीग से उनके कुल 11 अंक हो गये। इससे उन्होंने छठे स्थान से 16 सितंबर को अमेरिका के यूजीन में होने वाले डायमंड लीग के फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। वह पहली बार डायमंड लीग के फाइनल में हिस्सा लेंगे। ओलंपिक और विश्व चैम्पियन भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा (16 सितंबर) और लंबी कूद के एथलीट मुरली श्रीशंकर (17 सितंबर) भी डायमंड लीग फाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं। इस साल डायमंड लीग की पिछली तीन प्रतियोगिताओं में साबले मोरक्को के रबात में 10वें, स्टॉकहोम में पांचवें और पोलैंड के सिलेसिया में छठे स्थान पर रहे थे।

पुरुषों की त्रिकूद स्पर्धा में राष्ट्रीय रिकॉर्डधारी प्रवीण चित्रावेल 16.42 मीटर के प्रयास से पांचवें और अब्दुल्ला अबूबाकर 16.25 मीटर के प्रयास से छठे स्थान पर रहे। दोनों डायमंड लीग के फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में विफल रहे क्योंकि वे तालिका में क्रमश: नौवें और 10वें स्थान पर रहे। फील्ड स्पर्धा में तालिका में शीर्ष छठ पर रहने वाले और रेस में शीर्ष 10 पर रहने वाले एथलीट डायमंड लीग फाइनल के लिए क्वालीफाई करते हैं। चित्रावेल और अबूबाकर पिछले महीने विश्व चैम्पियनशिप के फाइनल राउंड के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर पाये थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़