भारतीय नागरिक सिंगापुर हवाईअड्डे पर नहीं हुआ कोरोना संक्रमित, स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी जानकारी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 29, 2021

सिंगापुर। नेपाल से 25 अप्रैल को सिंगापुर आयी 32 वर्षीय भारतीय नागरिक के चांगी हवाईअड्डे पर कोरोना वायरस से संक्रमित होने की आशंका नहीं है क्योंकि उनके मामले का और हवाईअड्डे के टर्मिनल तीन में संक्रमित पाए गए यात्रियों के बीच कोई फाइलोजेनेटिक (वंशावली) संबंध नहीं है। फाइलोजेनेटिक जांच से यह पता लगाने में मदद मिलती है कि क्या संक्रमण के मामलों का आपसी संबंध है। सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि उसकी जांच में यह पुष्टि हुई है कि सोनल वड्डे के मामले और चांगी हवाईअड्डे के टर्मिनल तीन पर संक्रमित पाए लोगों के बीच कोई फाइलोजेनेटिक संबंध नहीं है।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान ने बांग्लादेश नरसंहार का खुलासा करने वाले हिंदू संगठन को धमकाया

‘द स्ट्रेट्स टाइम्स’ की एक खबर के अनुसार, वड्डे ने कहा था कि वह भारत में ज्यादा सुरक्षित महसूस करती थीं। इस मामले ने फेसबुक पर एक सवाल पर उनके जवाब का स्क्रीनशॉट वायरल होने के बाद तूल पकड़ा। उन्होंने कहा था कि इसकी ‘‘अधिक संभावना’’ है कि वह चांगी हवाईअड्डे पर संक्रमित हुईं। अंग्रेजी के दैनिक अखबार ने स्वास्थ्य मंत्रालय के हवाले से कहा, ‘‘रवाना होने से पहले की जांच या गंतव्य पर पहुंचने की जांच में संक्रमित न पाए जाने का यह मतलब नहीं होता कि कोई व्यक्ति कोविड-19 से मुक्त है क्योंकि हो सकता है कि ये जांच करवाने से पहले ही वह संक्रमण की चपेट में आ चुका हो।

प्रमुख खबरें

Puri Assembly Seat के कांग्रेस उम्मीदवार पर हमला, घायल

Delhi में अधिकतम तापमान 41.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया

Southern Brazil में बाढ़ से कम से कम 75 की मौत, 103 लोग लापता

Andhra Pradesh में सोमवार को दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री मोदी