इंडियन ऑयल ने दिया दूसरा अंतरिम लाभांश, ओएनजीसी भी विचार करेगी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 20, 2019

नयी दिल्ली। सरकारी क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनी इंडियन आयल कार्पोरेशन (आईओसी) ने 1,412 करोड़ रुपये का दूसरा अंतरिम लाभांश जारी करने की मंगलवार को घोषणा की। इससे सरकार को चालू वित्त वर्ष के दौरान राजकोषीय घाटे को लक्ष्य के दायरे में रखने में मदद मिलेगी। पेट्रोलियम उत्खनन क्षेत्र की प्रमुख कंपनी ओएनजीसी भी इस वित्त वर्ष में अपना दूसरा अंतरिम लाभांश जारी करने पर अगले सप्ताह 23 तारीख को विचार करेगी। इंडियन आयल देश में पेट्रोलियम क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी है। कंपनी ने शेयर बाजारों को सूचना दी है कि मंगलवार को उसके निदेशक मंडल ने शेयरधारकों को 2018-19 के लिएप्रतिशेयर 1.50 रुपये या 15 प्रतिशत का दूसरा अंतरिम लाभांश जारी करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी। 

इसे भी पढ़ें: CPSE ETF की अतिरिक्त बिक्री 19 मार्च को, सरकार जुटाएगी 3,500 करोड़ रुपये

लाभांश की राशि 10 अप्रैल या उससे पहले शेयरधारकों के खाते में भेज दी जाएगी। इस कंपनी में 53.88 % शेयर सरकार के पास हैं। इससे सरकार को 761 करोड़ रुपये प्राप्त होंगे। प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष करों की वसूली में संभावित 80,000 करोड़ रुपये की कमी आने से सरकार के लिए राजकोषीय घाटे के संशोधित अनुमानों को पूरा करने में कठिनाई हो रही है। इसके लिए वह मजबूत वित्तीय स्थिति वाले लोक उपक्रमों से दूसरे अंतरिम लाभांश की अपेक्षा कर रही है। संशोधित बजट अनुमान में राजकोषीय घाटे को सकल घरेलू उत्पाद के 3.4 प्रतिशत तक सीमित रखने का लक्ष्य है। शुरू में इसे 3.3 प्रतिशत तक सीमित रखने का लक्ष्य था। अप्रैल-जनवरी में सरकार का राजकोषीय घाटा 7.70 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया था। यह पूरे साल के लिए 6.34 लाख करोड़ रुपये के अनुमानित राजकोषीय घाटे के 121.5% के बराबर था।

इसे भी पढ़ें: त्रिपुरा प्राकृतिक गैस उत्पादन में देश में शीर्ष पर: धर्मेंद्र प्रधान

कोल इंडिया ने भी 14 मार्च को 5.85 रुपये प्रति शेयर की दर से अंतरिम लाभांश देने की घोषणा की थी। कोल इंडिया में सरकार 72.91 % की हिस्सेदार है और अंतरिम लाभांश से उसे 2,647 करोड रुपये मिलेंगे। ओएनजीसी को दूसरा अंतरिम लाभांश घोषित करने के लिए बाजार विनियामक सेबी से मंजूरी लेनी होगी क्यों की नियमत: कोई कंपनी एक माह में दो बार लाभांश नहीं दे सकती। ओएनजीसी ने कहा है कि उसके निदेशक मंडल की 23 मार्च को बैठक होगी जिसमें अंतरिम लाभांश पर विचार जारी करने पर विचार किया जाएगा। 

 

प्रमुख खबरें

इनकी नीयत में खोट है, इटावा में PM Modi ने खोली Samajwadi Party और Congress के तुष्टिकरण की पोल

संविधान की प्रस्तावना नहीं बदलेगी भाजपा सरकार, आरक्षण रहेगा बरकरार : Rajnath Singh

क्या आप भी बार-बार जिम जाना स्किप करते हैं? आज ही फॉलो करें ये टिप्स

अस्थायी रूप से निलंबित किए गए Bajrang Punia, पहलवान ने दी सफाई, NADA पर लगाया ‘एक्सपायर हो चुकी किट’ देने का आरोप