विवाहेतर संबंध के शक में पति ने की पत्नी की धारदार हथियार से हत्या, आरोपी पति ने कबूली वारदात

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 28, 2020

सिंगापुर। भ्रम की बीमारी से जूझ रहे भारतीय मूल के 53 वर्षीय एक व्यक्ति ने विवाहेत्तर संबंध के शक में अपनी पत्नी की हत्या का अपराध स्वीकार किया है। मीडिया में आई एक खबर में मंगलवार को यह जानकारी दी गई। चैनल न्यूज एशिया की खबर के मुताबिक बस चालक कृष्णन राजू कारखाने के मजदूरों और पर्यटकों को लाने- ले जाने का काम करता था। उसने पत्नी वैथेना वी सैमी से तब विवाह किया था जब वह 17 वर्ष की थी। खबर में कहा गया कि अपने 28 सालों के रिश्ते के दौरान वह “उसे लेकर बेहद आधिपत्य वाला व्यवहार” करता था। समय बीतने के साथ उसने हालांकि सैमी पर विवाहेतर संबंध रखने को लेकर शक करना शुरू कर दिया और इस मुद्दे पर अक्सर उससे बहस करता था। खबर में कहा गया कि नवंबर 2016 में कृष्णन ने अपने घर में पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर दी और भागकर मलेशिया के जोहोर बाहरू में अपने भाई के यहां चला गया।

इसे भी पढ़ें: कोरोना संकट के बीच अच्छी खबर, 36 मिनट में आएंगे कोविड-19 जांच के नतीजे

दम्पत्ति की बेटी मेलिसा जो उस वक्त अपने एक रिश्तेदार के घर पर थी वापस लौटी तो उसने अपनी मां का खून से लथपथ शव देखा। कृष्णन अगले दिन सिंगापुर लौट आया और पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। चिकित्सा जांच के दौरान इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ के एक मनोचिकित्सक ने कृष्णन की जांच की और पाया कि वह भ्रम की बीमारी का शिकार है। खबर में कहा गया कि कृष्णन को अपनी पत्नी के कथित संबंधों को लेकर शक था लेकिन अधिकारियों ने पाया कि कृष्णन के पास कोई ठोस साक्ष्य नहीं था जिससे साबित हो कि उसकी पत्नी के किसी और से संबंध थे। जांच अधिकारियों ने यह भी पाया कि घटना कृष्णन शराब के नशे में था।

प्रमुख खबरें

RCB vs GT IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुजरात टाइटंस को 4 विकेट से हराया, प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal