रेलवे को है यात्रियों का ख्याल, पैसे नहीं हैं तो क्या हुआ जो चाहे वो खरीदें

By शैव्या शुक्ला | May 02, 2018

आजकल जहां हर ज़रूरत का सामान लेने के लिए कैशलैस सुविधा मौजूद है वहीं अब भारतीय रेलवे भी इस सुविधा पर विचार कर रही है। अपने यात्रियों का खास ख्याल रखते हुए रेलवे जल्द ही ट्रेनों में भी कैशलेस सुविधा मुहैया कराएगी। जिसके चलते यात्रियों को खाने-पीने की चीजें खरीदने में काफी आसानी होगी। यात्री रेलगाड़ियों में पेमेंट एप्प और पेटीएम के ज़रिये भी अपना भुगतान कर पाएंगे। रेलवे सूत्रों के मुताबिक, यह प्रस्ताव रेलवे बोर्ड में पेश किया जा चुका है और जल्द ही यह सुविधा शुरू होने की संभावना है।  

अक्सर हम ट्रेन में सफर करते वक्त चाय, कॉफी, स्नैक्स आदि लेना चाहते हैं लेकिन कभी-कभी कैश व खुल्ले-पैसे की दिक्कत की वजह से खरीद नहीं पाते हैं। इसी असुविधा का ख्याल रखते हुए अब रेलगाड़ियों में कैशलेस सुविधा मुहैया कराने का फैसला रेलवे बोर्ड द्वारा लिया गया है। डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और डिजीटल वॉलेट के माध्यम से यह सुविधा यात्रियों को मुहैया कराई जाएगी। इससे यात्रियों के पास कैश नहीं होने पर भी वह खाने-पीने की चीजें खरीद पाएंगे और खुल्ले पैसे का भी झंझट खत्म हो जाएगा। 

 

फिलहाल डेबिट और क्रेडिट कार्ड से लेन-देन की सुविधा की शुरुआत कुछ राजधानी ट्रेनों में की गई है और जल्द ही इसे पैंट्री-कार वाली रेलगाड़ियों में भी लागू किया जाएगा। साथ ही आम रेलगाड़ियों में चलने वाले यात्रियों को भी इसका लाभ मिलेगा। यात्री डेबिट और क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करें इसके लिए रेलगाड़ियों में चलने वाले वेंडर अब पीओएस मशीनें साथ लेकर चलेंगे। इसके लिए राजधानी ट्रेनों में इसकी शुरुआत कर दी गई है। 

 

आप पीओएस मशीनों, भीम एप्प और पेटीएम वॉलेट के ज़रिये भी अपना भुगतान कर सकेंगे। पीओएस मशीन से पेमेंट करने पर आपको खरीदे गए सामान का बिल भी मिलेगा जिससे यात्रियों को फायदा होगा। वेंडर भी अब यात्रियों से सामान के ज्यादा पैसे नहीं वसूल पाएंगे। 

 

शुरुआती दौर में यह सुविधा 26 रेलगाड़ियों में ही शुरू की गई है। इस योजना के सफल होने पर पीओएस मशीनों की सुविधा पैंट्री कार वाली रेलगाड़ियों में भी दे दी जाएगी और यदि वेंडर पीओएस होने के बाद भी मशीन से लेनदेन नहीं करता है तो आईआरसीटीसी वेंडर से भुगतान ना कराने पर जुर्माना भी वसूल करेगी।

 

-शैव्या शुक्ला

प्रमुख खबरें

Jammu-Kashmir: राजनीतिक रैलियों में व्यस्त हुआ श्रीनगर, महबूबा मुफ्ती दिखा रहीं अपनी ताकत

सीएम ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने डायमंड हार्बर लोकसभा क्षेत्र से दाखिल किया नामांकन, कहा- बंगाल को बदनाम करने वालों को 4 जून को करारा जवाब मिलेगा

Akhilesh Yadav के लिए प्रतिष्ठा की सीट बनी कन्‍नौज, चुनावी दंगल में 2019 का बदला भी लेना चाहते है सपा प्रमुख

सीएम पद के लालच में अपने पिता की विचारधारा को बेच दिया, गद्दार कहे जाने पर एकनाथ शिंदे ने उद्धव को दिखाया आईना