भारतीय टीम दुनिया के किसी भी हिस्से में अच्छा प्रदर्शन कर सकती है : तेंदुलकर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 03, 2019

कोलकाता। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भारत को आगामी एकदिवसीय विश्व कप खिताब का प्रबल दावेदार बताते हुए रविवार को यहां कहा कि यह देखना सुखद है कि हमारी क्रिकेट टीम दुनिया के किसी भी हिस्से और पिच पर प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेल सकती है। विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने विदेशों में तीन एकदिवसीय श्रृंखलाओं में जीत दर्ज की है। भारत ने दक्षिण अफ्रीका में 5-1, ऑस्टेलिया में 2-1 और न्यूजीलैंड में 4-1 से श्रृंखला अपने नाम की जबकि उसे इंग्लैंड में शिकस्त मिली। 

इसे भी पढ़ें- MS धोनी को आउट किए बिना मैच नहीं जीत सकते: जिम्मी नीशाम

तेंदुलकर ने पीटीआई से रविवार को कहा, ‘‘मैंने कई बर कहा है कि दुनिया के किसी भी हिस्से और किसी भी पिच पर खेलने के लिए हमारी टीम पूरी तरह संतुलित है।’’आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस कोलकाता मैराथन के ब्रांड दूत के तौर पर यहां पहुंचे तेंदुलकर ने कहा, ‘‘ जहां तक हमारी संभावनाओं (विश्व कप में) का सवाल है तो मुझे यह कहने में कोई हिचक नहीं कि हम उसके प्रबल दावेदार होंगे।’’ विश्व कप की मेजबान इंग्लैंड की टीम ने वेस्टइंडीज दौरे पर शुरूआती दो टेस्ट में खराब प्रदर्शन किया लेकिन तेंदुलकर का मानना है कि घरेलू परिस्थितियों में वनडे में उसकी टीम पूरी तरह अलग होगी। 

इसे भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रीलंका को मिला बड़ा लक्ष्य, करुणारत्ने चोटिल

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले इस भारतीय खिलाड़ी ने कहा, ‘‘ (विश्व कप में) किसी भी टीम का प्रदर्शन शुरूआत में लय हासिल करने पर निर्भर करेगा। मेरा मानना है कि इंग्लैंड प्रबल दावेदार होगा जबकि न्यूजीलैंड की टीम छुपीरूस्तम हो सकती है।’’न्यूजीलैंड को घरेलू एकदिवसीय श्रृंखला में भारत से शिकस्त मिली लेकिन विश्व कप में टीम शानदार प्रदर्शन कर सकती है। उन्होंने कहा, ‘‘न्यूजीलैंड ने श्रृंखला में संघर्ष किया लेकिन उनकी टीम अच्छी है।’’

प्रमुख खबरें

Rahul Gandhi Jharkhand Rally | मोदी ने 10 साल में 22 लोगों को अरबपति बनाया, हम करोडों लोगों को लखपति बनाएंगे, राहुल गांधी बयान

3 साल के बच्चे की ड्राई आइस खाने की वजह से जान चली गई, आखिर यह सेहत के लिए हानिकारक क्यों है?

The New York Time , The Washington Post और Associated Press को मिला Pulitzer Prize

तेजस्वी बोले- अगर UPA का कार्यकाल जंगल राज था, तो NDA का राक्षस राज है, चिराग पासवान का पलटवार