Women's T20 World Cup 2023 में होगी ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी भारतीय टीम, दोनों के बीच होगा सेमीफाइनल मुकाबला, यहां देख सकेंगे मैच

By रितिका कमठान | Feb 22, 2023

महिला टी20 वर्ल्ड कप अब अपने अंतिम चरण की तरफ बढ़ने लगा है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल का मुकाबला 23 फरवरी को खेला जाएगा। आईसीसी टी20 महिला विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया की टीम एक मुकाबला भी नहीं हारी है, जबकि भारतीय टीम को इंग्लैंड से 11 रनों से मात खानी पड़ी थी।

 

अब भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीमें फाइनल का टिकट पाने के लिए सेमीफाइनल मुकाबले में जी जान लगा देगी। भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया के सामने उतरना काफी चुनौतीपूर्ण होगा। आंकड़ों के मुताबिक भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक कुल 30 टी20 मुकाबले खेले गए हैं जिनमें से ऑस्ट्रेलिया ने 22 मुकाबलों में जीत हासिल की है। वहीं भारत को सिर्फ छह मुकाबलों में जीत मिली है। इसके बाद एक मुकाबला टाई और एक मुकाबले का कोई नतीजा नहीं मिला था।

 

आईसीसी महिला टी20 अंतर्राष्ट्रीय रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले भारतीय टीम काफी पीछे है और कमजोर दिखती है। ऑस्ट्रेलिया की टीम आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज है। आईसीसी रैंकिंग में भारतीय टीम चौथे स्थान पर काबिज है। आंकड़ों के मुताबिक भारतीय टीम पर ऑस्ट्रेलिया की टीम हावी नजर आती है।

 

यहां देख सकेंगे मुकाबला

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 23 जनवरी को मुकाबला होना है। ये मुकाबला केप टाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में होगा जहां शाम 6.30 बजे टीमें भिड़ेंगी। दोनों टीमें इस मुकाबले में जीत हासिल करने के उद्देश्य से मैदान पर उतरेगी। मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल्स पर होगा। इसकी स्ट्रीमिंग डिजनी+हॉट स्टार एप पर भी होगी।

 

ये हैं दोनों टीमें

भारतीय टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया, ऋचा घोष, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, अंजलि सरवानी, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, शिखा पांडे

 

ऑस्ट्रेलिया टीम: मेग लेनिंग (कप्तान), एलिसा हिली, डार्सी ब्राउन, एश्ले गार्डनर, किम गार्थ, हीथर ग्राहम, ग्रेस हैरिस, जेस जॉनसन, अलाना किंग, ताहिला मैक्ग्रा, बेथ मूनी, एलिस पेरी, मेगन शट, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वेरहम

प्रमुख खबरें

पुलवामा हमले के वक्त Modi फिल्म की शूटिंग करने में व्यस्त थे : Farooq Abdullah

South China Sea में परिचालन संबंधी तैनाती के लिए भारतीय नौसेना के तीन पोत Singapore पहुंचे

China के राष्ट्रपति ने वरिष्ठ राजनयिक Xu Feihong को भारत में अपना नया राजदूत नियुक्त किया

Sikh अलगाववादी नेता की हत्या की कथित साजिश में भारत की जांच के नतीजों का इंतजार : America