FIFA World Cup के लिए क्वालीफाई करने के लिए मैदान पर उतरेगी भारतीय टीम, Qatar के खिलाफ फिर दोहराना होगा 2019 का प्रदर्शन

By रितिका कमठान | Nov 21, 2023

भारतीय फुटबॉल टीम फीफा विश्व कप 2026 के लिए क्वालीफाई करने के लिए लगातार कोशिश कर रही है। इसी कड़ी में अब भारतीय फुटबॉल टीम घरेलू मैदान पर एशियाई चैंपियन कतर से भिड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है। फीफा विश्व कप 2026 के क्वालीफायर के दूसरे दौर के मुकाबले में भारत और कतर के बीच मुकाबला खेला गया है।

 

बता दें कि भारतीय टीम ग्रुप ए में है, जिसके समक्ष कतर की बेहद कठिन चुनौती है। इस मैच में भारतीय टीम के खिलाड़ियों को दमदार प्रदर्शन करना होगा। इस मैच में खिलाड़ियों को बेहद शानदार प्रदर्शन करना होगा। इससे पहले भारतीय टीम कुवैत को क्वालिफायर मैच में हरा चुकी है। इस मैच में भारतीय टीम ने 1-0 से कुवैत को मात दी थी जिसके बाद भारतीय टीम का हौंसला बेहद बुलंद बना हुआ है। भारतीय टीम को उम्मीद है कि घरेलू मैदान पर कुवैत को कड़ी चुनौती पेश की जाए। हालांकि मेहमान टीम भी एशिया कप जीतने के बाद लगातार उत्साहित है और दमदार शुरुआत करने के लिए बेताब है।

 

बता दें कि इससे पहले चार साल पहले भी भारतीय टीम की भीड़ंत एशियाई चैंपियन से हुई थी, जहां टीम ने गोलरहित मैच को ड्ऱॉ पर रोका था। इस मैच में भारतीय टीम ने शानदार खेल दिखाया था। ऐसे में ये प्रदर्शन भी भारतीय टीम के उत्साह को बढ़ाने में मददगार सिद्ध होगा। बता दें कि भारत ने वर्ष 2022 विश्व कप के दूसरे दौर के मैच में कतर को गोलरहित मैच को ड्ऱॉ पर रोका था।

 

इस मैच में भारतीय टीम का दमदार प्रदर्शन देख पुरी दुनिया हैरान और अचंभित थी। उस टूर्नामेंट में कतर की टीम जबरदस्त फॉर्म में थी। वर्ष 2019 के शुरुआत में ही कतर ने जीत हासिल की थी।

इस मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान सुनील छेत्री अस्वस्थ थे और उन्होंने ये मुकाबला नहीं खेला था। कलिंगा स्टेडियम में होने वाले कतर के खिलाफ मुकाबले में जो दमदार प्रदर्शन करने जरुर उतरेंगे।

प्रमुख खबरें

AI का नया अवतार: अब लेगा शॉपिंग के फैसले, एजेंटिक कॉमर्स का बढ़ेगा चलन

Paris Olympics के बाद अंकिता भकत का नया मिशन: 2026 एशियन गेम्स में सोना, बर्फीले अभ्यास से दिखाया दम

पुतिन के घर के पास ड्रोन अटैक का रूस ने आरोप लगाया, ट्रंप ने तुरंत मॉस्को फोन घुमाया

Dubai का बैटल ऑफ द सेक्सेस: खेल की गरिमा पर सवाल, तमाशा ज़्यादा, खेल कम