टी-20 में दक्षिण अफ्रीकी महिला टीम को हल्के में नहीं लेगी भारतीय टीम

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 23, 2019

सूरत। भारतीय टीम हाल में दक्षिण अफ्रीका पर अपने दबदबे के बावजूद मंगलवार से यहां शुरू हो रही टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में अपने इस प्रतिद्वंद्वी को हल्के से नहीं ले सकती। इन दोनों टीमों के बीच पिछले पांच मैचों में से भारत ने तीन में जीत दर्ज की जबकि एक मैच उसने गंवाया। एक मैच का परिणाम नहीं निकल पाया था। घरेलू परिस्थितियों में खेलने के कारण भारतीय टीम फायदे में रहेगी लेकिन वे अपनी जीत पक्की नहीं मान सकती क्योंकि रविवार को यहां खेले गये दूसरे अभ्यास मैच में दक्षिण अफ्रीकी महिलाओं ने दिखाया कि वे खतरनाक साबित हो सकती हैं। 

इसे भी पढ़ें: फ्रेंच ओपन गोल्फ में अदिति शीर्ष भारतीय, हासिल किया 26वां स्थान

पहला अभ्यास मैच बारिश की भेंट चढ़ने के बाद दक्षिण अफ्रीकी महिला टीम ने बोर्ड अध्यक्ष एकादश को 83 रन से हराकर एकतरफा जीत दर्ज की थी। दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 174 रन का मजबूत स्कोर बनाया और फिर बोर्ड अध्यक्ष एकादश को 91 रन पर आउट करके दौरे की सकारात्मक शुरुआत की। दक्षिण अफ्रीकी टीम मंगलवार को आत्मविश्वास के साथ मैदान पर उतरेगी। उसका दारोमदार लिजली ली पर होगा जिन्होंने अभ्यास मैच में 65 रन बनाये थे। उनके अलावा मिगनॉन डु प्रीज और कप्तान सुन लुस पर भी उसकी बल्लेबाजी की जिम्मेदारी होगी। 

इसे भी पढ़ें: विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप के फाइनल से हटे दीपक, सिल्वर मेडल जीता

हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम स्मृति मंदाना से मिलने वाली अच्छी शुरुआत पर काफी निर्भर रहेगी। टी20 क्रिकेट से संन्यास ले चुकी मिताली राज की अनुपस्थिति में कप्तान हरमनप्रीत, वेदा कृष्णमूर्ति और जेमिमा रोड्रिग्स को भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। भारतीय गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई तेज गेंदबाज शिखा पांडे और पूजा वस्त्राकर करेंगी। स्पिन विभाग की जिम्मेदारी पूनम यादव, अनुजा पाटिल और आलराउंडर अनुजा पाटिल संभालेंगी। 

 

प्रमुख खबरें

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana