अमेरिका में परिवार की रजामंदी से विवाह करने गई भारतीय महिला लापता

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 30, 2025

अमेरिका के न्यू जर्सी राज्य में परिवार की रजामंदी से विवाह करने के लिए पहुंची 24 वर्षीय भारतीय महिला लापता हो गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। न्यूयॉर्क पोस्ट अखबार की खबर के मुताबिक महिला की पहचान सिमरन के रूप में हुई है, जो 20 जून को भारत से अमेरिका आई थी।

पुलिस ने बताया कि निगरानी फुटेज में महिला अपने फोन को देखती हुई और किसी का इंतजार करती हुई दिखाई दे रही है। न्यूजर्सी की लिंडनवोल्ड पुलिस को बुधवार को सबसे पहले सिमरन के लापता होने की जानकारी मिली। उसने कहा कि वीडियो में वह किसी परेशानी में नहीं दिख रही थी।

पुलिस ने बताया कि जांचकर्ताओं को बताया गया कि वह यहां परिवार की रजामंदी से शादी के लिए आई थी। हालांकि, यह भी संभव है कि उसका शादी करने का कोई इरादा न हो और वह केवल अमेरिका की यात्रा करना चाहती हो।

पुलिस के मुताबिक सिमरन को आखिरी बार ग्रे स्वेटपैंट, सफ़ेद टी-शर्ट, काले फ्लिप फ्लॉप और हीरे जड़े छोटे झुमके पहने देखा गया था। उसने बताया कि अमेरिका में उसका कोई रिश्तेदार नहीं रहता और वह अंग्रेजी नहीं बोल पाती है। उसका अंतरराष्ट्रीय सिम का फोन केवल वाई-फ़ाई के ज़रिए काम करता है। खबर के मुताबिक पुलिस भारत में सिमरन के परिवार से अबतक संपर्क नहीं कर पाई है।

प्रमुख खबरें

Uttar Pradesh: मिर्जापुर में मुठभेड़ के बाद दो संदिग्ध गौ तस्कर गिरफ्तार

लोकसभा से पास हुआ G RAM G बिल, शिवराज बोले- कांग्रेस ने बापू के आदर्शों का किया नाश, हम भेदभाव नहीं करते

NIA ने कई राज्यों में फैले हथियार तस्करी मामले के मुख्य सरगना को गिरफ्तार किया

Maharashtra: बाइक और टैंकर की टक्कर में व्यक्ति की मौत