Maharashtra: बाइक और टैंकर की टक्कर में व्यक्ति की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 18, 2025

महाराष्ट्र के बीड जिले में बुधवार सुबह राख से लदे टैंकर और दोपहिया वाहन की टक्कर में 38 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना अंबाजोगाई तहसील के लोखंडी सावरगांव टी-पॉइंट पर हुई। उसने बताया कि राख से लदा टैंकर आष्टी तहसील के काडा से परली वजनाथ की ओर जा रहा था, तभी विपरीत दिशा से आ रही एक मोटरसाइकिल उससे टकरा गई।

पुलिस के मुताबिक, हादसे में बाइक सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। उसने बताया कि मृतक की पहचान आष्टी निवासी सोमनाथ पोपट पवार के रूप में हुई है। पुलिस ने अनुसार, हादसे के सिलसिले में टैंकर चालक नारायण सवासे को हिरासत में ले लिया गया है। उसने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।

प्रमुख खबरें

BMC Election 2026: उद्धव सेना का युवा वोटरों पर फोकस, आदित्य के जिम्मे ये अहम जिम्मेदारी

Best Face Pack For Winter: सर्दियों में पाएं चाँद सा निखरा चेहरा, घी-मलाई फेस पैक से पाएं बेमिसाल खूबसूरती

बंगाल विश्व का नेतृत्व करेगा, फर्जी खबरें राज्य को बदनाम नहीं कर सकतीं, ममता बनर्जी ने भरी हुंकार

अमीरी की जीवनशैली, प्रदूषण का बोझ और गरीब की त्रासदी