By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 18, 2025
महाराष्ट्र के बीड जिले में बुधवार सुबह राख से लदे टैंकर और दोपहिया वाहन की टक्कर में 38 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना अंबाजोगाई तहसील के लोखंडी सावरगांव टी-पॉइंट पर हुई। उसने बताया कि राख से लदा टैंकर आष्टी तहसील के काडा से परली वजनाथ की ओर जा रहा था, तभी विपरीत दिशा से आ रही एक मोटरसाइकिल उससे टकरा गई।
पुलिस के मुताबिक, हादसे में बाइक सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। उसने बताया कि मृतक की पहचान आष्टी निवासी सोमनाथ पोपट पवार के रूप में हुई है। पुलिस ने अनुसार, हादसे के सिलसिले में टैंकर चालक नारायण सवासे को हिरासत में ले लिया गया है। उसने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।