भारतीय महिला फुटबॉल टीम ने श्रीलंका को 5-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 18, 2019

विराटनगर। संजू यादव के शानदार खेल के दम पर भारतीय महिला फुटबॉल टीम ने सैफ चैम्पियनशिप में रविवार को यहां श्रीलंका को 5-0 से करारी शिकस्त देकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की। संजू खुद कोई गोल नहीं कर सकी लेकिन उनके बनाये मौकों पर भारतीय खिलाड़ियों ने चार गोल किये। भारत के लिए पांचों गोल अलग-अलग खिलाड़ियों ने किये। इस जीत से भारतीय टीम ग्रुप बी में शीर्ष पर रही। भारत इस टूर्नामेंट में पिछले 21 मैचों से अजेय है। 

इसे भी पढ़ें: सैफ महिला चैंपियनशिप: भारत की नजरें लगातार पांचवें खिताब पर

 

सेमीफाइनल में भारत का सामना ग्रुप ए में दूसरे स्थान पर रहे बांग्लादेश से होगा जबकि एक अन्य सेमीफाइनल में श्रीलंका की टीम नेपाल से भिड़ेगी। चार बार की गत चैम्पियन भारत के ली ग्रेस दांगमेई ने संजू की मदद से मैच के चौथे मिनट में पहला गोल किया। इसके तीन मिनट बाद संजू ने एक और मौका बनाया और इस बार संध्या ने उसे गोल में बदल कर भारत की बढ़त दोगुना की। संजू ने मैच के 36 मिनट में श्रीलंका की रक्षा पंक्ति का भेदकर इंदुमति को पास दिया जिन्होंने गोल कर भारत को 3-0 से आगे कर दिया। मध्यांतर के ठीक पहले संजू ने एक और मौका बनाया और इस बार संगीता ने गेंद को श्रीलंका के गोलपोस्ट में डालने में सफल रही।मध्यांतर के बाद भी भारत का दबदबा बरकरार रहा और रतनबाला ने टीम के लिए पांचवां गोल कर श्रीलंका के वापसी के रास्ते को बंद कर दिया। 

प्रमुख खबरें

पुलवामा हमले के वक्त Modi फिल्म की शूटिंग करने में व्यस्त थे : Farooq Abdullah

South China Sea में परिचालन संबंधी तैनाती के लिए भारतीय नौसेना के तीन पोत Singapore पहुंचे

China के राष्ट्रपति ने वरिष्ठ राजनयिक Xu Feihong को भारत में अपना नया राजदूत नियुक्त किया

Sikh अलगाववादी नेता की हत्या की कथित साजिश में भारत की जांच के नतीजों का इंतजार : America