भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, इंग्लैंड को मात देकर सीरीज की अपने नाम

By Kusum | Jul 23, 2025

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड दौरे पर इतिहास रच दिया है। इस दौरान उन्होंने पहले 5 मैचों की टी20 सीरीज को 3-2 से जीता तो वहीं अब तीन मैचों की वनडे सीरीज को भी 2-1 से जीतने में कामयाब रही। इस वनडे सीरीज का आखिरी मैच 22 जुला को चेस्टर ली स्ट्रीट के मैदान पर खेला गया, जिसमें टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान हरमनप्रीत कौर की बेहतरीन शतकीय पारी के दम पर 50 ओवर्स में 5 विकेट के नुकसान पर 318 रनों का स्कोर बनाया था। जबकि टारगेट का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम 305 रन पर सिमट गई। भारतीय टीम पहली बार इंग्लैंड को उसके घर में वनडे सीरीज में मात देने में कामयाब हुई है।

इंग्लैंड महिला टीम के लिए तीसरे वनडे में टीम इंडिया की तेज गेंदबाज क्रांति गौड़ सबसे बड़ा खतरा बनकर उभरी। क्रांति ने इस मैच में अपने 9.5 ओवर्स में 52 रन देने के साथ 6 विकेट हासिल किए। क्रांति ने इस दौरान इंग्लैंड टीम के दोनों ओपनिंग बल्लेबाजों को जल्दी पवेलियन भेजने में अहम भूमिका अदा की। क्रांति महिला क्रिकेट में भारत की तरफ से एक वनडे मैच में 6 विकेट हासिल करने वाली अब तक की सिर्फ चौथी खिलाड़ी हैं। क्रांति के अलावा श्री चरणी ने 2 और दीप्ति शर्मा ने भी एक विकेट अपने नाम किया। इस मैच में इंग्लैंड की तरफ से कप्तान नैट-साइवर ब्रंट ने 98 और एमा लैंब ने 68 रनों की पारी तो खेली लेकिन वह अपनी टीम को जीत दिलाने में सफल नहीं हो सकी।

विदेशी दौरों पर भारतीय महिला टीम का पिछले कुछ सालों में काफी बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला है। जिसमें अब इंग्लैंड का ये दौरान भी शामिल हो गया है। भारतीय महिला टीम पांचवीं बार किसी विदेशी दौरे पर टी20 और वनडे दोनों ही सीरीज जीतने में कामयाब हो सकी है, जिसमें इंग्लैंड में उन्होंने ऐसी पहली बार किया है। इस वनडे सीरीज में टीम इंडिया की तरफ से क्रांति गौड़ ने सबसे ज्यादा कुल 9 विकेट अपने नाम किया तो वहीं बल्लेबाजी में कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 42 के औसत से कुल 126 रन बनाए। 

प्रमुख खबरें

Finland Universities Campus in India: जल्द ही भारत में कैंपस ओपन कर सकती हैं फिनलैंड की यूनिवर्सिटी, शुरू हो सकता है एक्सचेंज प्रोग्राम

Rekha Gupta ने 100 नई इलेक्ट्रिक बसों को दिखाई हरी झंडी, प्रदूषण को लेकर कर दिया बड़ा दावा

BMC Elections 2026: BJP शिवसेना की बैठक में हो गया फैसला, 150 सीटों के बंटवारे पर बनी सहमति

भारतीय रेलवे की पहल, वंदे भारत ट्रेनों में परोसा जा रहा क्षेत्रीय व्यंजन, यात्रियों के अनुभव हो रहा बेहतर