INDw vs SAw: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका को हराया, फाइनल में बनाई जगह

By Kusum | May 07, 2025

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीकी टीम को 23 रनों से हरा दिया है। तीन हार के साथ साउथ अफ्रीकी त्रिकोणीय सीरीज से बाहर हो गई। भारत रविवार को फाइनल मुकाबले में श्रीलंका से भिड़ेगा। वहीं भारत की इस जीत में अहम योगदान जेमिमा रॉड्रिग्स (123) की शतकीय, दीप्ति शर्मा (93) और स्मृति मंधाना (51) की अर्धशतकीय पारियों के बाद अमनजोत कौर का रहा। 


338 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं हुई है और उसने अपना पहला विकेट लारा गुडॉल रन का विकेट गंवा दिया। इसके बाद मियान स्मिट ने तेजमिन ब्रिट्स के साथ दूसरे विकेट के लिए 63 रन जोड़े। 15वें ओवर में अमनजोत कौर ने तेजमिन ब्रिट्स (26) को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। 

मियान स्मिट (39) को दीप्ति शर्मा ने आउट किया। नोंडुमिसो शंघासे (36) के रूप में दक्षिण अफ्रीका का चौथा विकेट गिरा। सिनालो जाफ्टा (21) रन बनाकर आउट हुई। एन डर्कसन ने 80 गेंदों में पांच चौके और दो छक्के लगाते हुए (81) रन बनाए। कप्तान क्लोई ट्राइऑन 43 गेंदों में (67) रन को दीप्ति शर्मा ने बोल्ड कर दक्षिण अफ्रीका के मैच जीतने की उम्मीदों को ध्वस्त कर दिया। 48 ओवर के बाद कम रोशनी को लेकर अंपायर हरमप्रीत कौर और बल्लेबाजों से बात की। इसके बाद खराब रोशनी के कारण मैच रुक गया है। रोशनी में सुधर के बाद मैच फिर से शुरू हुआ। लेकिन दक्षिण अफ्रीका की टीम निर्धारित 50 ओवरों में सात पर विकेट पर 314 रन ही बना सकी और मुकाबला 23 रनों से हार गई। नडीन डी क्लर्क (22) और सुने लूस (दो) रन बनाकर नाबाद रही। 

प्रमुख खबरें

West Bengal में अनमैप्ड वोटर्स की SIR सुनवाई रोकी गई, अब क्या करने वाला है चुनाव आयोग?

पंजाब विधानसभा में वीबी-जी राम जी’ कानून के खिलाफ प्रस्ताव लाना संविधान के विरुद्ध: शिवराज सिंह चौहान

तमिलनाडु में कांग्रेस और DMK में क्या लफड़ा हो गया? UP का जिक्र, कर्ज की फिक्र ने बढ़ाया सियासी पारा

Avatar Fire and Ash Collection | जेम्स कैमरन की अवतार 3 ने दुनिया भर में 750 मिलियन डॉलर का आंकड़ा पार किया, भारत में भी दमदार प्रदर्शन