दिसंबर में मजबूत मांग के बूते भारत के सेवा क्षेत्र में वृद्धि छह महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंची

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 04, 2023

नयी दिल्ली। बाजारों के लिए अनुकूल परिस्थितियों और नए काम में तेजी से दिसंबर में भारतीय सेवा क्षेत्र की वृद्धि छह महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गई। एक मासिक सर्वेक्षण में सोमवार को यह जानकारी दी गई। मौसमी रूप से समायोजित एसएंडपी ग्लोबल इंडिया सेवा पीएमआई कारोबारी गतिविधि सूचकांक नवंबर में 56.4 पर था, और यह दिसंबर में बढ़कर 58.5 पर पहुंच गया, जो सेवा गतिविधियों में तेज वृद्धि का संकेत देता है। सेवा पीएमआई लगातार 17वें महीने 50 अंक से अधिक है। खरीद प्रबंधक सूचकांक (पीएमआई) की में 50 से अधिक अंक गतिविधियों में विस्तार को दर्शाता है, जबकि 50 से कम अंक का अर्थ संकुचन है।

एसएंडपी ग्लोबल मार्केट इंटेलिजेंस में अर्थशास्त्र की संयुक्त निदेशक पॉलियाना डी लीमा ने कहा, भारतीय सेवा क्षेत्र की गतिविधियों में दिसंबर में स्वागत योग्य विस्तार हुआ है जो 2022 के अंत तक मांग में जुझारूपन जारी रहने को रेखांकित करता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘2023 में प्रवेश के साथ ही कंपनियों ने उत्पादन के परिदृश्य को लेकर मजबूत आशावाद जताया है। करीब 31 फीसदी प्रतिभागियों ने वृद्धि का अनुमान जताया है जबकि महज दो फीसदी ने संकुचन की आशंका जताई।’’

इसे भी पढ़ें: Stock Market Updates: भारतीय बाजार फ्लैट खुले, आज के Top 5 Shares जिन पर होगी निवेशकों की नजर

लीमा ने कहा, ‘‘सकारात्मक धारणा और नए व्यवसायों में वृद्धि रोजगार सृजन को समर्थन देती रहेगी।’’ मुद्रास्फीति के मोर्चे पर सेवा कंपनियों में लागत बढ़ी है।’’ इसबीच एसएंडपी ग्लोबल इंडिया कंपोजिट पीएमआई आउटपुट सूचकांक जो सेवाएं एवं विनिर्माण उत्पादन का संयुक्त रूप से आकलन करता है वह नवंबर के 56.7 से बढ़कर दिसंबर में 59.4 हो गया।

प्रमुख खबरें

हम राष्ट्रीय स्तर पर ‘INDIA’ alliance का हिस्सा हैं और रहेंगे : Mamata Banerjee

नासिक में निर्वाचन अधिकारियों ने मुख्यमंत्री शिंदे के सामान की जांच की

Vishwakhabram | Pak Occupied Kashmir | भारत वाले कश्मीर की तरक्की देखकर पीओके में मचा हुआ है बवाल, पाकिस्तान सरकार के खिलाफ विरोधी प्रदर्शन तेज

Lok Sabha Elections 2024: पहले चार चरणों में 66.95 प्रतिशत हुई वोटिंग, चुनाव आयोग ने दी बड़ी जानकारी