इंग्लैंड टेस्ट के लिए टीम इंडिया की घोषणा इस दिन होगी, बीसीसीआई सचिव ने की पुष्टी

By Kusum | May 06, 2025

इंडियन प्रीमियर लीग धीरे-धीरे अपने आखिरी चरण की ओर बढ़ रहा है। वहीं दूसरी ओर बीसीसीआई और राष्ट्रीय चयन समिति की नजर 20 जून से 4 अगस्त तक चलने वाले इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम के चयन पर लगी है। टीम इंडिया का ऐलान अगले दो हफ्ते के अंदर हो जाएगा। इस बात की पुष्टि बोर्ड सचिव देवजीत सैकिया ने एक मीडिया हाउस के साथ बातचीत में की है। सैकिया ने कहा है कि, भारतीय टीम का चयन अगले दो हफ्ते में किया जाएगा। 


वहीं भारतीय ए टीम के खिलाड़ियों से जुड़े संसाधन और व्यवस्थान की तैयारी पहले से ही शुरू कर दी है। भारत ए टीम का दौरा टेस्ट सीरीज से पहले होगा और टीम इंग्लैंड दौरे में तीन चार दिन मैच खेलेगी। ए टीम इंग्लैंड के लिए इसी महीने की 25 तारीख को रवाना होगी। 


वहीं जो खिलाड़ी आईपीएल में अपनी फ्रेंचाइजी के साथ व्यस्त रहेंगे, वह बाद में इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे। वहीं टेस्ट टीम जून के पहले हफ्ते में इंग्लैंड जाएगी क्योंकि कुछ खिलाड़ी दूसरे चार दिन मैच खेलेंगे। ये दूसरा मैच भारत के खिलाड़ियों के बीच आपस में ही खेला जाएगा। 


साथ ही कहा जा रहा है कि, कुछ सीनियर खिलाड़ी एख अनधिकृत टेस्ट में खेलना चाहते हैं, जिससे वह खुद को माहौल में ढाल सकें। लेकिन ये मैच खेलना इस बात पर भी निर्भर करेगा कि इन खिलाड़ियों की अलग-अग टीम का आईपीएल में सफर कहां तक रहता है। साथ ही, बीसीसीआई की मेडिकल टीम से भी उन्हें हरी झंडी लेनी होगी। वहीं जबकि इंग्लैंड दौरा काफी लंबा है तो बीसीसीआई भी चाहता है कि आईपीएल के बीत खिलाड़ियों को पर्याप्त आराम मिले। 

प्रमुख खबरें

नेपाल, मालदीव के नेताओं ने खालिदा जिया को सच्ची मित्र बताया, गहरा दुख जताया

Amit Shah के बयान का Assam CM ने किया समर्थन, बोले- घुसपैठियों के लिए दरवाजे खोल रहा बंगाल

मेकअप में चाहिए नयापन? ये 3 लिपस्टिक शेड्स हर भारतीय स्किन टोन पर देंगे परफेक्ट लुक

यूक्रेन का तीखा जवाब: पुतिन पर हमले का रूस का दावा झूठा, कोई सबूत नहीं!