देश में अबतक 79,90,322 व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित, मृतकों की संख्या 1 लाख 20 हजार के पार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 28, 2020

नयी दिल्ली। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 43,893 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 79,90,322 हो गए। वहीं 508 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,20,010 हो गई। मंत्रालय के सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकडों के अनुसार अब तक देश में 72,59,509 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और इस हिसाब से संक्रमण से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 90.85 प्रतिशत हो गई है। वहीं संक्रमण से मृत्यु दर 1.50 प्रतिशत है। इसके अनुसार यह लगातार छठा दिन है जब उपचाराधीन लोगों की संख्या सात लाख के नीचे बनी हुई है। देश में अभी 6,10,803 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाच चल रहा है, जो कुल मामलों का 7.64 प्रतिशत है। 

इसे भी पढ़ें: जेपी नड्डा की मतदाताओं से अपील, बोले- कोरोना से बचाव करते हुए लोकतंत्र के महापर्व में जरूर लें हिस्सा 

मिली जानकारी के मुताबिक भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख के पार चली गई थी, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को संक्रमितों की संख्या 40 लाख से ऊपर चली गई थी। मामले 16 सितम्बर को 50 लाख के पार, 28 सितम्बर को 60 लाख और 11 अक्टूबर को 70 लाख के पार चले गए थे। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 27 अक्टूबर तक कुल 10,54,87,680 नमूनों की कोविड-19 की जांच की गई, जिनमें से 10,66,786 नमूनों का परीक्षण सोमवार को ही किया गया।

प्रमुख खबरें

रुपये को संभालने मैदान में उतरा RBI, सात महीने में सबसे बड़ी मजबूती दर्ज

Indigo को मिली राहत, सीईओ पीटर एल्बर्स बोले– अब हालात कंट्रोल में

White House में ट्रंप की ‘प्रेसिडेंशियल वॉक ऑफ फेम’, पूर्व राष्ट्रपतियों पर तंज से मचा विवाद

Delhi में BS-VI नियम सख्त, बिना PUC वाहनों को नहीं मिलेगा ईंधन