द्विपक्षीय रिश्तों के महत्व को दर्शाती है भारत यात्रा: थेरेसा मे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 25, 2016

लंदन। ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने कहा कि उनकी पहली दिन की भारत यात्रा दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय रिश्तों के महत्व को दर्शाती है। यह यात्रा दोनों देशों की साझा महत्वाकांक्षाओं की दृष्टि से महत्वपूर्ण होगी। अपने आधिकारिक आवास पर दिवाली समारोह में पहली बार भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए मे ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल अपनी यात्रा की शुरुआत यहीं डाउनिंग स्ट्रीट से की थी। मुझे खुशी है कि अगले महीने मैं वहां जा रही हूं।’’ 

उन्होंने कहा कि यह मेरी यूरोपीय संघ से बाहर पहली द्विपक्षीय यात्रा होगी। मैं दिल्ली और बेंगलुर जाऊंगी। यह ब्रिटेन और भारत के बीच रिश्तों के महत्व को बताता है। यह दोनों देशों की भविष्य की साझा महत्वाकांक्षाओं की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। मे के साथ ब्रिटेन में भारत के कार्यवाहक उच्चायुक्त तथा बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर के बोर्ड के जित पटेल ने दीप जलाकर दिवाली समारोह का उद्घाटन किया। मे ने कहा कि प्रधानमंत्री के रूप में दिवाली समारोह का आयोजन मेरे के लिए काफी खुशी और सम्मान की बात है। इससे पहले दिन में मे ने हाउस आफ कामंस में घोषणा की कि वह अगले महीने 6 से 8 नवंबर तक एक व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल के साथ भारत यात्रा पर जा रही हूं।

प्रमुख खबरें

Winter Skin Care: बिना मेकअप के पाएं ग्लोइंग स्किन, स्किनिमलिज्म से सर्दियों में निखारें त्वचा

Gemini 3 Pro VS ChatGPT 5.2: 2025 के AI रेस में कौन आगे? आपके लिए बेस्ट चुनाव का विश्लेषण

Pakistan ने चोरी से ईरान को परमाणु...पुतिन-बुश की 24 साल पुरानी सीक्रेट चैट आई सामने

दोस्ती में दरार डालने की कोशिश, पेंटागन ने अरुणाचल पर भारत को चेताया, चीन बुरी तरह बौखलाया