Indigo के 2 पायलट विमान उड़ाने के लिए दो महीने तक निलंबित

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 06, 2019

नयी दिल्ली। विमानन नियामक डीजीसीए ने इंडिगो के दो पायलटों को बृहस्पतिवार को दो महीने के लिए निलंबित कर दिया। इन दोनों ने 24 जुलाई को ‘‘टेल सपोर्ट’’ के साथ हैदराबाद से विजयवाड़ा तक विमान उड़ाया था, जबकि उड़ान भरने के तुरंत बाद उन्हें एटीसी ने इसकी सूचना दी थी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि निलंबन की अवधि 24 जुलाई से शुरू होगी। विमान में किसी भी तरह के सामान लोड करने या उतारने के दौरान, विमान को पीछे की ओर खिसकने से रोकने के लिए ‘‘टेल सपोर्ट’’ या ‘‘टेल प्रोप’’ का इस्तेमाल किया जाता है।

इसे भी पढ़ें: IndiGo ने AAP नेता संजय सिंह को फ्लाइट पर चढ़ने की नहीं दी इजाजत, जानें पूरा मामला

नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के अधिकारी ने बताया, ‘‘पायलटों - कैप्टन अमित बंसल और कैप्टन भरत सैनी - को उड़ान भरने के तुरंत बाद बताया गया था कि उनके एटीआर 72 विमान में टेल प्रोप अब भी जुड़ा हुआ है। हालांकि, वापस लौटने की बजाए पायलटों ने विजयवाड़ा तक विमान का परिचालन जारी रखा ।’’ अधिकारी ने बताया, ‘‘इससे उड़ान के दौरान विमान को नुकसान हो सकता था।’’

इसे भी पढ़ें: IndiGo के मुख्य वित्त अधिकारी रोहित फिलिप ने दिया इस्तीफा

 

विमान नियामक ने दोनों पायलटों को 27 अगस्त को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। उनसे पूछा गया था कि वे बतायें कि उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों न की जाए। अधिकारी ने बताया, ‘‘दोनो पायलटों ने नोटिस के अपने जवाब में यह स्वीकार किया है कि हैदराबाद लौटना बेहतर निर्णय होता।’’

प्रमुख खबरें

छेड़छाड़ के आरोपों के बीच पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने सच्चाई सामने आने का विश्वास जताया

Aam Aadmi Party के प्रचार गीत को Election Commission ने मंजूरी दी

Rajasthan: प्रेम विवाह से नाराज युवती के परिवार वालों ने उसके पति की पिटाई की और उसकी नाक काट दी

अज्ञात हमलावरों ने की दो ग्रामीणों की हत्या, पुलिस मामले के जांच में जुटी