दिल्ली-जोरहाट के बीच इंडिगो की सीधी उड़ान सितंबर मध्य से शुरू होगी: हिमंत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 31, 2025

असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने शनिवार को कहा कि विमानन कंपनी ‘इंडिगो’ सितंबर के मध्य से दिल्ली-जोरहाट के बीच सीधी उड़ान शुरू करेगी और इसने राज्य में अन्य स्थानों के लिए हवाई संपर्क बढ़ाने की योजना बनाई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हाल ही में नयी दिल्ली की अपनी यात्रा के दौरान उन्होंने विमानन कंपनी के वरिष्ठ प्रबंधन से मुलाकात की और उनसे असम भर में अन्य प्रमुख स्थानों विशेष रूप से सिलचर, डिब्रूगढ़ तथा उत्तरी लखीमपुर में हवाई संपर्क बढ़ाने का आग्रह किया।

मुख्यमंत्री ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘सितंबर 2025 से नयी दिल्ली-जोरहाट सीधी उड़ान शुरू होगी। असम में हवाई संपर्क बढ़ाने के लिए प्रारूप पर चर्चा करने के लिए नयी दिल्ली में इंडिगो के नेतृत्व से मिलकर खुशी हुई।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह बात साझा करते हुए खुशी हो रही है कि इंडिगो 2025 के मध्य से दिल्ली और जोरहाट के बीच सीधी उड़ान शुरू करेगी।’’ विमानन कंपनी के प्रबंधन के साथ अपनी बैठक के बारे में मुख्यमंत्री ने कहा कि इंडिगो ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है और आगामी योजना को साझा किया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली-डिब्रूगढ़ उड़ान का अब गुवाहाटी में ठहराव होगा जिससे असम की दो राजधानियों के बीच सुबह के समय हवाई संपर्क उपलब्ध होगा।’’

शर्मा ने कहा कि विमानन कंपनी उड़ानों की समय सारणी फिर से निर्धारित करेगी ताकि यात्रियों की लंबित मांग को पूरा करते हुए सुबह की गुवाहाटी-सिलचर उड़ान शुरू की जा सके।

उन्होंने कहा कि 2025-26 की शीतकालीन समय सारणी से गुवाहाटी-नवी मुंबई के बीच नयी सेवा शुरू होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इंडिगो जल्द ही उत्तरी लखीमपुर के लीलाबारी हवाई अड्डे से निर्धारित परिचालन का आकलन करेगी।

प्रमुख खबरें

रुपये को संभालने मैदान में उतरा RBI, सात महीने में सबसे बड़ी मजबूती दर्ज

Indigo को मिली राहत, सीईओ पीटर एल्बर्स बोले– अब हालात कंट्रोल में

White House में ट्रंप की ‘प्रेसिडेंशियल वॉक ऑफ फेम’, पूर्व राष्ट्रपतियों पर तंज से मचा विवाद

Delhi में BS-VI नियम सख्त, बिना PUC वाहनों को नहीं मिलेगा ईंधन