IndiGo को मिला नया चेयरमैन, पूर्व IAS ऑफिसर विक्रम सिंह मेहता ने संभाली कमान

By अभिनय आकाश | May 28, 2025

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने वेंकटरमणी सुमंत्रन की जगह विक्रम सिंह मेहता को नया चेयरमैन नियुक्त करने की घोषणा की। मेहता मई, 2022 से इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड के निदेशक मंडल के सदस्य हैं। इंडिगो का संचालन इंटरग्लोब एविएशन ही करती है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि सुमंत्रन को मई 2022 में अध्यक्ष नियुक्त किया गया था और कोविड के बाद, पिछले तीन वर्षों में इंडिगो की मजबूत रिकवरी और अविश्वसनीय वृद्धि के दौरान उन्होंने बोर्ड का मार्गदर्शन किया।

इसे भी पढ़ें: IndiGo में फिर होगा बड़ा बदलाव, को फाउंडर Rakesh Gangwal बेचेंगे अपनी हिस्सेदारी, 6800 करोड़ में होगी डील

विक्रम सिंह मेहता कौन हैं?

मेहता ने 1978 में भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) से अपना करियर शुरू किया और बाद में ऊर्जा और नीति क्षेत्रों में प्रमुख भूमिकाएँ निभाईं। उन्होंने भारत में शेल ग्रुप ऑफ़ कंपनीज़ के अध्यक्ष और मिस्र में शेल मार्केट्स और शेल केमिकल्स के सीईओ के रूप में अन्य भूमिकाओं के अलावा काम किया है। उन्होंने विभिन्न कंपनियों के बोर्ड में भी काम किया है। सेंट स्टीफ़न कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय से गणित स्नातक, मेहता ने ऑक्सफ़ोर्ड विश्वविद्यालय से राजनीति और अर्थशास्त्र में और टफ़्ट्स विश्वविद्यालय से ऊर्जा अर्थशास्त्र में मास्टर डिग्री भी हासिल की है। इंडिगो वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, मेहता के अलावा, कंपनी के बोर्ड में सह-संस्थापक राहुल भाटिया सहित छह सदस्य हैं।

इसे भी पढ़ें: Indigo के दोनों पायलट के लिए मुसीबत, जांच पूरी होने तक नहीं उड़ा सकेंगे प्लेन, DGCA ने लिया फैसला

इंडिगो शेयर मूल्य

इस बीच, बीएसई पर इंडिगो के शेयर 5,324.85 रुपये पर बंद हुए। यह 5313.15 रुपये के पिछले बंद से 11.70 रुपये या 0.22 प्रतिशत की बढ़त थी। शेयर ने कारोबार की शुरुआत 5,322.65 रुपये से की, लेकिन यह 5,355.70 रुपये के इंट्राडे हाई को छूने में कामयाब रहा। आज शेयर का इंट्राडे लो 5,297.45 रुपये रहा।  शेयर का 52-सप्ताह का हाई और लो 5,665.65 रुपये और 3,778.50 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 2,05,773.17 रुपये है।

प्रमुख खबरें

निफ्टी और सेंसेक्स में चार दिन बाद तेजी, वैश्विक संकेतों से बाजार को सहारा

Adani Group का बड़ा दांव: एयरपोर्ट कारोबार में पांच साल में ₹1 लाख करोड़ निवेश की योजना

Finalissima 2026: दोहा में आमने-सामने होंगे स्पेन और अर्जेंटीना, यामाल बनाम मेसी की ऐतिहासिक भिड़ंत

Global Chess League 2025 में फिर छाए अलीरेजा फिरोजजा, ट्रिवेणी कॉन्टिनेंटल किंग्स की लगातार जीत