IndiGo में फिर होगा बड़ा बदलाव, को फाउंडर Rakesh Gangwal बेचेंगे अपनी हिस्सेदारी, 6800 करोड़ में होगी डील

indigo
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । May 28 2025 11:51AM

कंपनी से वो धीरे धीरे बाहर निकलने का प्लान कर रहे है। इससे पहले भी वो अपनी हिस्सेदारी बेच चुके है। बता दें कि इस लेन देन के लिए प्रति शेयर फ्लोर प्राइस 5175 रुपये तय हुआ है। ये बीते बंद भाव यानी 5,424 रुपये से 4.6 प्रतिशत कम है। जानकारी के मुताबिक राकेश गंगवाल व उनसे संबंद्ध संस्थानों के पास इंडिगो की कुल 13.53 फीसदी हिस्सेदारी बेच दी है।

भारतीय एयरलाइन इंडिगो के सह संस्थापक राकेश गंगवाल ने फिर बड़ा ऐलान कर दिया है। राकेश गंगवाल कंपनी में से अपनी 3.4 फीसदी हिस्सेदारी को बेचने जा रहे है। इस हिस्सेदारी को बेचने की ये डील लगभग 6800 करोड़ रुपये में की जाएगी। यह कदम उनके दीर्घकालिक एग्जिट प्लान का हिस्सा है।

कंपनी से वो धीरे धीरे बाहर निकलने का प्लान कर रहे है। इससे पहले भी वो अपनी हिस्सेदारी बेच चुके है। बता दें कि इस लेन देन के लिए प्रति शेयर फ्लोर प्राइस 5175 रुपये तय हुआ है। ये बीते बंद भाव यानी 5,424 रुपये से 4.6 प्रतिशत कम है। जानकारी के मुताबिक राकेश गंगवाल व उनसे संबंद्ध संस्थानों के पास इंडिगो की कुल 13.53 फीसदी हिस्सेदारी बेच दी है।

हिस्सेदारी में कर रहे कटौती

राकेश गंगवाल व उनके परिवार ने इंडिगो में बीते कुछ समय में अपनी हिस्सेदारी को काफी कम कर दिया है। अगस्त 2023 में 5.83 फीसदी हिस्सेदारी 10,500 करोड़ रुपय में बिकी है। मार्च 2023 में छह फीसदी हिस्सेदारी 6,786 करोड़ में बेची थी। इसके बाद अगस्त 2023 में गंगवाल की पत्नी शोभा ने भी तीन फीसदी हिस्सेदारी 2802 करोड़ रुपये में बेची थी। फरवरी में भी परिवार चार फीसदी हिस्सेदारी, सितंबर 2022 में 2.8 फीसदी हिस्सेदारी बेच चुका है।

गंगवाल निकलना चाहते हैं बाहर

राकेश गंगवाल ने 18 फरवरी 2022 को इंडिगो के बोर्ड से अपना इस्तीफा दिया था। उन्होंने उस दौरान ही ये ऐलान कर दिया था कि आने वाले पांच वर्षों में वो अपनी हिस्सेदारी से बाहर निकलेंगे। कंपनी में वो अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे। ये डील भी उसी का हिस्से है। राकेश गंगवाल और उनका परिवार धीरे धीरे इसी दिशा में कदम आगे बढ़ा रहा है कि परिवार का कंपनी से पूरी तरह से एग्जिट हो जाए।

All the updates here:

अन्य न्यूज़