Indigo की 100 छोटे विमान खरीदने की योजना, विनिर्माताओं से बातचीत शुरू

By Prabhasakshi News Desk | May 14, 2024

नयी दिल्ली । घरेलू एयरलाइन इंडिगो ने क्षेत्रीय मार्गों पर अपनी उपस्थिति बढ़ाने के लिए 100 छोटे विमानों की खरीद के सिलसिले में विमान विनिर्माताओं के साथ चर्चा शुरू की है। एक सूत्र ने मंगलवार को यह जानकारी दी। हाल ही में बड़े आकार वाले 30 ए350 विमानों का ऑर्डर देने वाली इंडिगो इस समय घरेलू और अंतरराष्ट्रीय परिचालन का विस्तार करने की तैयारी में जुटी है। सूत्र ने बताया कि इंडिगो की योजना 100 छोटे विमान खरीदने की है और वह इस संबंध में एटीआर और एम्ब्रेयर जैसी विमान विनिर्माताओं के साथ चर्चा कर रही है। हालांकि, इस बारे में अंतिम निर्णय लिया जाना अभी बाकी है लेकिन एयरलाइन की व्यापक योजना 50 विमानों का पक्का ऑर्डर देने और 50 अन्य विमानों की खरीद का विकल्प रखने की है। 


इस बारे में इंडिगो की तरफ से कोई टिप्पणी नहीं आई है। इंडिगो के पास फिलहाल 355 विमानों का परिचालन बेड़ा है। इनमें 45 एटीआर के अलावा 193 ए320 नियो, 20 ए320 सीईओ, 94 ए321 और तीन ए321 मालवाहक जहाज हैं। पिछले साल जून में एयरलाइन ने विमान विनिर्माता एयरबस को 500 विमानों का ऑर्डर दिया था जो किसी भी एयरलाइन का अबतक का सबसे बड़ा एकल विमान ऑर्डर है। इंडिगो के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) पीटर एल्बर्स ने अप्रैल में कहा था कि वर्ष 2030 तक एयरलाइन का आकार दोगुना करने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखा गया है।

प्रमुख खबरें

Baba Ramdev Birthday: योगगुरु बाबा रामदेव ने कम उम्र में चुना था संन्यास का मार्ग, आज मना रहे 60वां जन्मदिन

हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी! भारत में शुरू होंगी 3 नई एयरलाइंस, सरकार ने दी हरी झंडी

अरबाज-शूरा की एनिवर्सरी पर पहुंचे सलमान खान, पैप्स के सामने एक्टर ने शेरा को छेड़ा, कही ये बात....

Jeffrey Epstein Files के पत्र में ट्रंप का नाम आने पर विवाद, अमेरिकी न्याय विभाग ने पत्र को बताया फर्जी