इंडिगो इस सप्ताह ए321 नियो विमानों को अपने बेड़े में शामिल करेगी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 26, 2018

मुंबई। किफायती एयरलाइन इंडिगो लंबी दूरी के अपने पहले विमान ए321 नियो को करीब एक माह की देरी के बाद इस शनिवार को अपने बेड़े में शामिल कर सकती है। इससे मध्यम दूरी की अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवाओं की शुरूआत की एयरलाइन की बहु-प्रतीक्षित योजना आगे बढ़ सकती है।

इसे भी पढ़ें- FOG के चलते दिल्ली हवाईअड्डे पर परिचालन प्रभावित, 84 उड़ानों में देरी

बाजार हिस्सेदारी की दृष्टि से गुरुग्राम स्थित देश की सबसे बड़ी एयरलाइन के 200 विमानों के बेड़े में छोटी दूरी के परिचालन वाले ए320 नियो विमान शामिल हैं। उसके बेड़े में ए320 एवं एटीआर जेट विमान भी हैं। एयरलाइन के एक सूत्र ने बताया, “इंडिगो के पहले ए321 नियो विमान को 29 दिसंबर को बेड़े में शामिल किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें- ऑल्टो को पछाड़ कर 'डिजायर' बनी सबसे ज्यादा बिकने वाली यात्री कार

इसे पिछले माह के आखिर में उड़ान बेड़े में शामिल किया जाना था।” नये विमान मिलने के बाद इंडिगो मध्यम दूरी के लिए उड़ान सेवाओं की शुरूआत कर सकता है। छह घंटे तक की उड़ान को मध्यम दूरी के परिचालन में रखा जाता है। इंडिगो से इस बारे में तत्काल प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है।

प्रमुख खबरें

पाकिस्तान क्रिकेट ने की 18 खिलाड़ियों के नामों की घोषणा, T20 WC से पहले तीन खिलाड़ी होंगे बाहर

Vaccine Certificate से हटी PM Narendra Modi की फोटो, Covishield विवाद के बाद लिया फैसला या और कुछ है कारण, जानें...

Sandeshkhali case: सीबीआई जांच की प्रगति से कलकत्ता HC संतुष्ट, NHRC को भी बनाया पक्षकार

Delhi Bomb Threat Case : दहशत फैलाना, सार्वजनिक व्यवस्था बिगाड़ना था ईमेल भेजने का मकसद