भारतीय अमेरिकी Vivek Malek, Aruna Miller ने मैरीलैंड, मिसौरी राज्य में शीर्ष पदों के लिए शपथ ली

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 20, 2023

भारतीय-अमेरिकी अरुणा मिलर और विवेक मालेक ने क्रमश: मैरीलैंड और मिसौरी के अमेरिकी राज्यों के लेफ्टिनेंट गवर्नर तथा ‘ट्रेजरर’ (कोषाध्यक्ष) के रूप शपथ ली है। दोनों ने इन प्रांतों में पद की शपथ ग्रहण करने वाले पहले अश्वेत बनकर इतिहास रचा है। डेमोक्रेट अरुणा मिलर ने बुधवार को अन्नापोलिस राज्य की राजधानी में लेफ्टिनेंट गवर्नर के रूप में शपथ ली, जबकि रिपब्लिकन विवेक मालेक ने एक दिन पहले मिसौरी के ट्रेजरर के रूप में पद की शपथ ली।

मिलर (58) और मालेक (45) दोनों ने अपने-अपने प्रांतों में इन दो शक्तिशाली पदों की शपथ ग्रहण करने वाले पहले अश्वेत बनकर इतिहास रच दिया है। मालेक ने जेफरसन सिटी में शपथ ग्रहण समारोह के बाद संवाददाताओं से कहा, “यह मिसौरी वासियों के लिए, हर किसी के लिए, अमेरिकियों के लिए, हम सभी के लिए एक गर्व का क्षण है। विशेष रूप उन लोगों के लिए जो अपना देश छोड़ यहां चले आए और इस देश को अपना घर बना लिया है। यह उनके लिए गर्व की बात है और मैं उनके साथ उस गर्व को साझा करता हूं।” मूल रूप से हरियाणा के रहने वाले मालेक एक छात्र के रूप में अमेरिका चले गए थे। अब उनके पास एक सफल ‘लॉ फर्म’ है। मिलर 1972 में सात साल की उम्र में अमेरिका चली आई थीं। उनका परिवार आंध्र प्रदेश से संबंद्ध है।

प्रमुख खबरें

Uttar Pradesh : लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में दोपहर एक बजे तक 38.12 प्रतिशत मतदान

DC vs RR: हमें हराना मुश्किल होगा... राजस्थान के खिलाफ मुकाबले से पहले रिकी पोंटिंग का बयान

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाब, लश्कर के टॉप कमांडर बासित अहमद डार समेत तीन आतंकी ढेर

TMC का CEC से अनुरोध, फेज 1-2 के लिए सीट वाइज वोटिंग रिपोर्ट प्रदान किया जाए