वाघा-अडारी बॉर्डर की तर्ज पर गुजरात के नडाबेट में बना इंडो-पाक व्यू पॉइंट, अमित शाह ने किया उद्घाटन, जानें इसकी बड़ी बातें

By अभिनय आकाश | Apr 10, 2022

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नाडा बेट में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दर्शनीय स्थल (व्यूप्वाइंट) के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लिया। गृह मंत्री अमित शाह ने बनासकांठा ज़िले के नडाबेट में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बॉर्डर  व्यूइंग पॉइंट का उद्घाटन किया। इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि हर बार जब-जब देश में आपदा आई तब बीएसएफ ने वीरता दिखाने में कोई कमी नहीं छोड़ी। यहां आकर बच्चों के मन में भी देशभक्ति की भावना जगती है। यहां पर्यटन को भी बढ़ावा देने के लिए क़दम उठाए जा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: हिंदी को लेकर फिर शुरू हुई राजनीति, अधीर रंजन बोले- हम इसे स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं

अमित शाह ने कहा कि मैं बीएसएफ जवानों से कहना चाहता हूं कि अगर देश सीमाओं के भीतर सुरक्षित है, प्रगति कर रहा है, और दुनिया के सामने अपने कद में तेजी से बढ़ रहा है, ऐसा इसलिए है क्योंकि आप अपने घर से हजारों किलोमीटर दूर हैं और देश की रक्षा करते हुए भी चिलचिलाती रेगिस्तान में खड़े हैं। 

जानें इसकी खासियत

नाडा बेट, एक विशाल झील में जमी हुई भूमि का एक छोटा टुकड़ा है, जिसे पर्यटकों के लिए खोला गया है।

 यह भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर है।

 यात्रियों को भारत की सीमा पर एक सैन्य चौकी के कामकाज को देखने का अवसर प्रदान करेगा। 

नडाबेट सीमादर्शन हमारे वीरों की कहानियों को एक बार फिर हमारे सामने रखेगा। 

यह यात्रियों को भारत-पाक की सीमा पर एक सैन्य चौकी के कामकाज को देखने का अवसर प्रदान करता है 

विदेशी पक्षियों और वाच टावर से सूर्यास्त का भी लुफ्त उठा सकेंगे 

हथियार प्रदर्शन और फोटो गैलरी में बंदूकें, टैंक और अन्य परिष्कृत उपकरणों की प्रदर्शनी

ऊंटों का शो प्रस्तुत किया जाएगा


प्रमुख खबरें

Pilibhit नगर कोतवाली इलाके में तेंदुए ने घर में घुसकर चाचा-भतीजे को किया घायल

मुख्यमंत्री Mohan Yadav ने Priyanka पर साधा निशाना, ‘नकली’ गांधी बताकर वोट पाने का लगाया आरोप

Unnao में बस और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर, छह लोगों की मौत और 20 घायल

Rishikesh के निकट लक्ष्मण झूला क्षेत्र में दो लोग Ganga में डूबे, तलाश जारी