इंडोनेशिया में कोरोना का कहर, कोविड-19 के मामले 100,000 से अधिक हुए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 27, 2020

जकार्ता। इंडोनेशिया ने सोमवार को घोषणा कि देश में कोरोना वायरस के मामले 100,000 से अधिक हो गए हैं जो कि दक्षिणपूर्व एशिया में सबसे अधिक हैं। वहीं, एक अधिकारी ने कहा कि सरकार को अभी भी नहीं पता कि मामलों की संख्या कब चरम पर पहुंचेगी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने 1,525 नये मामले सामने आने की सोमवार को घोषणा की जिससे देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 100,303 हो गई। कोविड-19 के मामलों की वास्तविक संख्या सीमित जांच सहित कई कारकों को देखते हुए अधिक मानी जा रही है।

इसे भी पढ़ें: अपने बयानों को लेकर संभले डोनाल्ड ट्रंप, क्या अमेरिकी चुनाव है कारण?

मंत्रालय ने कोविड-19 से 57 और मरीजों की मौत होने की जानकारी दी, जिससे मृतक संख्या बढ़कर 4,838 हो गई। ‘नेशनल कोविड-19 मिटिगेशन टास्क फोर्स’ के प्रमुख डोनी मोनराडो ने कहा कि सरकार अभी भी यह अनुमान नहीं लगा पा रही है कि कोविड-19 के मामलों की संख्या कब चरम पर पहुंचेगी।

प्रमुख खबरें

इस सप्ताह तीन कंपनियां लाएंगी IPO, 6,400 करोड़ रुपये जुटने की उम्मीद

दो साल में आवास ऋण बकाया 10 लाख करोड़ रुपये बढ़ा : RBI आंकड़े

Modi के 400 पार के नारे के साथ दिखी Mumbai की जनता, जताया जीत का विश्वास

अंगदान दर में सुधार के लिए ICU में मस्तिष्क मृत्यु के मामलों की निगरानी करें : केंद्र