इंद्राणी ने अदालत से पूछा, क्या सीबीआई मेरी मौत की जिम्मेदारी लेगी?

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 17, 2018

मुंबई। शीना बोरा हत्याकांड की मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी ने मंगलवार को उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान यहां एक विशेष अदालत से पूछा, ‘‘क्या सीबीआई मेरी मौत की जिम्मेदारी लेगी?’’ इंद्राणी ने पिछले सप्ताह विशेष सीबीआई न्यायाधीश जे सी जगदाले के सामने स्वास्थ्य आधार पर नई जमानत याचिका दायर की। 

इससे पहले दो मौकों पर उनकी जमानत याचिका खारिज की जा चुकी है। सीबीआई की एक दलील पर जवाब देते हुए इंद्राणी ने कहा, ‘‘मैं दोषी साबित होने तक निर्दोष हूं। मैंने कोई अपराध किये बिना जेल में तीन साल गुजारे हैं। इसका मेरे स्वास्थ्य पर असर पड़ा है। क्या सीबीआई मेरी मौत की जिम्मेदारी लेगी?’’ 

 

उन्होंने अदालत से कहा, ‘‘पिछले तीन सप्ताह में मेरी स्वास्थ्य स्थिति में गंभीर बदलाव आया है। मेरे मस्तिष्क में कई परेशानियां आ गई हैं, जबकि पहले ऐसा नहीं था।’’ इंद्राणी ने कहा कि मेडिकल रिपोर्ट में कहा गया कि मेरे मस्तिष्क में ऐसे बदलाव हुए हैं जो अब ठीक नहीं हो सकते। सीबीआई ने उनकी जमानत याचिका का विरोध करते हुए दावा किया कि बाहर उनकी देखभाल करने वाला कोई नहीं है।

 

प्रमुख खबरें

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana