IndusInd Bank का शुद्ध लाभ 24% बढ़कर 1,036 करोड़ रुपये

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 10, 2018

नयी दिल्ली। इंडसइंड बैंक को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 1,035.72 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ जो एक साल पहले इसी अवधि के उसके लाभ से 24 प्रतिशत अधिक है। पिछले वर्ष अप्रैल - जून तिमाही में 836.55 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। 

 

कंपनी की ओर से आज शेयर बाजारों को दी गयी सूचना के अनुसार समीक्षावधि में बैंक की कुल आय 6,369.75 करोड़ रुपये रही जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 5,302.77 करोड़ रुपये थी। 

बैंक की सकल गैर- निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) उसके सकल ऋण का 1.15% रही जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 1.09% थीं। 

 

इसी प्रकार बैंक का शुद्ध एनपीए उसके शुद्ध ऋण का 0.51% रहा जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 0.44% था। फंसे हुए कर्ज के लिए बैंक ने जून तिमाही में 350.01 करोड़ रुपये का अलग से प्रावधान किया है। 

 

प्रमुख खबरें

Mehbooba Mufti को मत मांगने के लिए बच्ची का इस्तेमाल करने पर कारण बताओ नोटिस जारी

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा