जगन्नाथ मंदिर पर 'राधारानी का श्राप' वाले बयान पर यूट्यूबर शुभंकर मिश्रा ने माफी मांगी, FIR दर्ज, डिलीट किया वीडियो

By रेनू तिवारी | Dec 03, 2025

पॉपुलर यूट्यूबर और पत्रकार शुभंकर मिश्रा ने मंगलवार को पुरी जगन्नाथ मंदिर के बारे में अपनी विवादित टिप्पणी के लिए भारी विरोध का सामना करने के बाद सबके सामने माफ़ी मांगी। जैसे-जैसे अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर आलोचना और विरोध बढ़ता गया, मिश्रा ने आखिरकार विवादित वीडियो डिलीट कर दिया और अपने यूट्यूब चैनल पर माफ़ी मांगी। इससे पहले, शुभंकर ने दावा किया था कि शादी से पहले श्रीमंदिर आने वाले रोमांटिक कपल्स शादी नहीं कर पाएंगे। उन्होंने यह भी कहा था कि मंदिर 'राधारानी के श्राप' के तहत है।

शुभंकर मिश्रा ने मांगी माफी 

मिश्रा पर भगवान जगन्नाथ के भक्तों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। मिश्रा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि सोशल मीडिया मंच पर ऐसी जानकारी फैलाने का उनका कोई गलत इरादा नहीं था। उन्होंने कहा, “हालांकि, लोगों को धार्मिक मामलों की जानकारी देने के लिए मैंने वह वीडियो बनाया था, जिसमें बताया गया था कि श्री जगन्नाथ मंदिर को राधा रानी ने श्राप दिया था। मैंने यह जानकारी इंटरनेट और अन्य स्रोतों से जुटाई थी।”

इसे भी पढ़ें: India-Russia | शक्तिशाली भारत की ओर एक और कदम... रूस के साथ असैन्य परमाणु ऊर्जा MoU को मिली मंजूरी, पुतिन की यात्रा बेहद अहम

 

मिश्रा ने कहा, “अगर मेरे बयान से किसी को ठेस पहुंची है, तो मैं माफी मांगता हूं। मेरा ऐसा कोई बुरा इरादा नहीं था। ” उन्होंने कहा कि वह भगवान जगन्नाथ के भक्त हैं। मिश्रा ने कहा कि उन्होंने वीडियो हटा दिया है और उन्हें शुभचिंतकों व अन्य लोगों से श्री जगन्नाथ मंदिर से जुड़े उनके वीडियो के बारे में कई सुझाव भी मिले हैं।

शुभंकर मिश्रा ने विवादास्पद वीडियो में क्या कहा था? 

मिश्रा ने विवादास्पद वीडियो में कहा था, “राधा रानी के कथित ‘श्राप’ के कारण मंदिर में आने वाले अविवाहित जोड़ों का रिश्ता टूट सकता है।” पुरी के सिंहद्वार थाने में मिश्रा के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 299 (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के इरादे से जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कार्य करना) और 302 (किसी व्यक्ति की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के इरादे से शब्द बोलना, इशारे करना या वस्तुएं रखना) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

News Source- PTI Information 

प्रमुख खबरें

पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई ने धमकी नहीं दी, गैंगस्टर हरि बॉक्सर ने कहा- हम तो उन्हें जानते तक नहीं

ED ने महाराष्ट्र में ISIS से जुड़े मॉड्यूल के 40 से अधिक ठिकानों पर की छापेमारी, 9.7 करोड़ रुपये जब्त

Delhi AQI: गंभीर स्थिति में पहुंची दिल्ली की वायु गुणवत्ता, CAQM ने लगाया GRAP 4

Goa Nightclub Fire Tragedy : नियमों की अनदेखी पड़ी भारी, गोवा के दो नाइट क्लब सील