स्टर्लिंग बायोटेक के 4 प्रमोटर्स के खिलाफ प्रत्यर्पण प्रक्रिया शुरू: ED ने कोर्ट से कहा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 21, 2019

नयी दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को दिल्ली की अदालत को बताया कि 8,100 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी मामले में स्टर्लिंग बायोटेक के चार प्रमोटर्स के खिलाफ उसने प्रत्यर्पण प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सतीश कुमार अरोड़ा के समक्ष निदेशालय ने यह जानकारी दी और स्टरलाइट बायोटेक लिमिटेड फर्म के प्रमोटर नितिन जयंतीलाल संदेसरा, चेतनकुमार जयंतीलाल सनदेसरा, दीप्ति चेतन संदेसरा और हितेशकुमार नरेन्द्रभाई पटेल के खिलाफ प्रक्रिया के बारे में अदालत के प्रमाणीकरण का अनुरोध किया।

इसे भी पढ़ें: मिशेल की संपत्तियों का पता लगाने की कोशिश कर रही हैं एजेंसियां

निदेशालय ने अदालत को बताया कि ऐसा बताया जाता है कि चारों आरोपी इटली और नाइजीरिया में है और मामले की जांच के लिए उनके प्रत्यर्पण की जरूरत है। निदेशालय ने धनशोधन निरोधक अधिनियम (पीएमएलए) की विभिन्न धाराओं के तहत एसबीएल फर्म के खिलाफ कथित बैंक धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था। अदालत ने इस महीने की शुरूआत में मामले में गुजरात फार्मा फर्म के चार प्रमोटर्स के खिलाफ बेमियादी गैर-जमानती वारंट जारी किये थे।

प्रमुख खबरें

Congress MP टैगोर बोले- RSS अल-कायदा जैसा, BJP आगबबूला; Congress में भी बवाल

Travel Tips: नए साल का पहला दिन, बिना खर्च किए इन शानदार जगहों पर मनाएं दोस्तों संग जश्न

आज के भारत से भी पुराने फोल्डेड माउंटेन रेंज की कहानी... जिसके लिए अपने ही फैसले पर SC को लेना पड़ा U-टर्न

Kuldeep Sengar की रिहाई पर SC की रोक: बेटी ने लिखा भावुक पत्र, क्या न्याय जनता के शोर से तय होता है?