मिशेल की संपत्तियों का पता लगाने की कोशिश कर रही हैं एजेंसियां

probe-agencies-looking-to-identify-michels-assets-to-ascertain-money-trail
[email protected] । Jan 16 2019 7:57PM

क्रिश्चियन मिशेल से जुड़ी जांच मामले में शामिल अधिकारियों ने कहा कि जांच एजेंसियों ने पता लगाया है कि कम से कम चार देशों में मिशेल की संपत्तियां और बैंक खाते हैं और उन्हें संदेह है कि इनमें से अधिकतर सौदे के समय अर्जित की गयीं।

नयी दिल्ली। जांच एजेंसियां अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले के कथित बिचौलिये क्रिश्चियन मिशेल की विदेशी और घरेलू संपत्तियों का पता लगाने की कोशिश कर रही हैं ताकि कंपनी को रक्षा सौदा दिलाने में उसके और उसके सहयोगियों द्वारा ली गयी कथित घूस का पता चल सके। जांच में शामिल अधिकारियों ने कहा कि जांच एजेंसियों ने पता लगाया है कि कम से कम चार देशों में मिशेल की संपत्तियां और बैंक खाते हैं और उन्हें संदेह है कि इनमें से अधिकतर सौदे के समय अर्जित की गयीं।

इसे भी पढ़ें : अगस्ता मामले में मिशेल ने कोर्ट से मांगी अनुमति, परिवार से करना चाहते है बात

उन्हें संदेह है कि कुछ संपत्तियां भारत में भी ‘बेनामी’ तरीके से रखी गयी हो सकती हैं जहां वास्तविक मालिक ब्रिटिश नागरिक मिशेल से जुड़ा हो सकता है। मिशेल को पिछले महीने यूएई से भारत प्रत्यार्पित किया गया था। प्रवर्तन निदेशालय ने 2015 में दिल्ली में 1.12 करोड़ रुपये की संपत्तियां धन शोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के तहत कुर्क की थीं। संपत्तियां मिशेल से जुड़ी थीं।

इसे भी पढ़ें : अगस्तावेस्टलैंड मामले में कांग्रेस का मोदी पर आरोप, कहा- मिशेल पर बनाया जा रहा दबाव

अधिकारियों ने कहा कि एजेंसियां अब उसकी संपत्तियों का पता लगाने की कोशिश कर रही हैं ताकि उन्हें भी कुर्क किया जा सके। उन्होंने कहा कि इससे एजेंसियों को सौदे में धन के लेनदेन का पता लगानो में मदद मिलेगी। एजेंसियां यूएई और ब्रिटेन सहित अन्य देशों में उनके समकक्षों की मदद ले रही हैं। इसका मकसद न केवल अचल संपत्तियों का ब्योरा हासिल करना है बल्कि बैंक खातों की सूचना भी प्राप्त करना है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़