BRO के अधिकारियों की पहल, भारत-चीन सीमा के पास बच्चों के लिए बनाया गया अस्थायी स्कूल, शुरुआत से दी जा रही शिक्षा

By अनुराग गुप्ता | Aug 18, 2021

नयी दिल्ली। भारत के सीमावर्ती इलाकों में सड़क निर्माण का कार्य करने वाले सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के दो अधिकारियों ने मिलकर भारत-चीन सीमा के करीब 20 दिन पहले एक पहल शुरू की। आपको बता दें कि जूनियर इंजीनियर राहुल यादव और सूबेदार संदेश पवार ने बीआरओ की शिवालिक रोड परियोजना में तैनात होने के दौरान एक बेहतरीन काम किया। 

इसे भी पढ़ें: भारत को घेरने की फिराक में ड्रैगन ! अरुणाचल के युवाओं को सेना में भर्ती कराने की कर रहा कोशिश 

अंग्रेजी समाचार वेबसाइट 'हिन्दुस्तान टाइम्स' के मुताबिक उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में भारत-चीन सीमा के पास की महत्वपूर्ण सड़कों के निर्माण में जुटे मजदूरों के बच्चों के लिए एक अस्थायी स्कूल का निर्माण कर रहे हैं। राहुल यादव और सूबेदार संदेश पवार दोनों ही बीआरओ की 72 सड़क निर्माण कंपनी (आरसीसी) से जुड़े हुए हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राहुल यादव ने बताया कि इस पहल का एकमात्र उद्देश्य बच्चों को उनके माता-पिता के सुबह 8 बजे काम पर जाने के बाद व्यस्त रखना है।

उन्होंने बताया कि परियोजना के लिए काम करते हुए मैंने देखा कि मजदूरों के काम पर जाने के बाद उनके बच्चे अक्सर सेना के वाहनों के पीछे भागते थे या ट्रैफिक के बीच सड़कों पर खेलते थे। यह उनकी सुरक्षा के लिहाज से बेहद खतरनाक था। कोई अप्रिय घटना न हो जाए इसके लिए हमने एक महिला मजदूर से बच्चों की देखभाल करने को कहा था लेकिन वह असफल रही। जिसके बाद हमने एक अस्थायी स्कूल शुरू करने का निर्णय लिया। 

इसे भी पढ़ें: ITBP की पासिंग आउट परेड में बोले मुख्यमंत्री धामी, सीमा पर सैनिकों की वजह से देश चैन से सोता है 

जूनियर इंजीनियर राहुल यादव की इस पहल में जल्द ही सूबेदार पवार भी शामिल हो गए। आपको बता दें कि भारत-चीन सीमा के पास जांगला, होंडोलीगढ़ और नीलापानी के पास लगभग 10-12 हजार फीट की ऊंचाई पर तीन अस्थायी स्कूल शुरू किए गए। उन्होंने बताया कि अस्थायी स्कूल टेंट के नीचे चल रहे हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक मुख्यधारा से कटे हुए इन बच्चों को शुरुआती शिक्षा दी गई। इन्हें अंग्रेजी, हिंदी के अक्षर पढ़ाए गए। राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत के बारे में बताया गया। इस पहल में कुछ और लोग जुड़ गए जो दोनों अधिकारियों की गैरमौजूदगी में बच्चों को पढ़ाते हैं।

प्रमुख खबरें

Trudeau के सामने लगे खालिस्तान समर्थक नारे, मुस्कुराते आए नजर, सिखों से कहा- हम करेंगे आपकी रक्षा

मोबाइल की आभासी दुनिया में खोता बालमन

T20 World Cup 2024 के लिए न्यूजीलैंड टीम का ऐलान, केन विलियमसन के हाथों में कमान

Money laundering case: सुप्रीम कोर्ट ने नहीं दी निलंबित IAS पूजा सिंघल को बेल, जमानत याचिका खारिज