श्रीलंका में कैदियों की बस पर हमला, सात लोग मरे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 27, 2017

कोलंबो। दक्षिण पश्चिमी श्रीलंका में अज्ञात व्यक्तियों ने कैदियों को ले जा रही एक बस पर आज हमला कर दिया जिसमें एक अंडरवर्ल्ड डॉन सहित कम से कम सात व्यक्ति मारे गए हैं। पुलिस प्रवक्ता प्रियंता जयाकोडी ने बताया कि बस कैदियों को कालूतारा जेल से एक मजिस्ट्रेट अदालत लेकर जा रही थी तभी रास्ते में हमलावरों ने बस पर गोलियां चलाना शुरू कर दीं।

 

उन्होंने कहा कि सात व्यक्तियों की मौत हो गई और चार घायल हो गए। कोलंबो पेज ने खबर ने दी है कि बस पर कालूतारा में नगहा जंक्शन पर हमला किया गया। मरने वालों में कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन अरुणा दमित उडयाना उर्फ ‘समायां’ और दो जेल अधिकारी हैं। पुलिस ने कहा कि गोलीबारी में दो अन्य अधिकारी गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

प्रमुख खबरें

गठबंधन के लिए राकांपा(एसपी) या राकांपा ने एक-दूसरे को कोई प्रस्ताव नहीं भेजा: Shinde

Delhi में छाई घने कोहरे की चादर, वायु गुणवत्ता 384 रही

Arunachal Pradesh में पंचायत, नगर निकाय चुनाव के लिए मतगणना जारी

Kochi में खून से लथपथ मिला सेवानिवृत्त शिक्षिका का शव, मामला दर्ज