पाक के खिलाफ मुकाबले से बाहर हुए स्टोइनिस, मार्श को बुलाया गया इंग्लैंड

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 11, 2019

टांटन। तेज गेंदबाजी आलराउंडर मार्कस स्टोइनिस भारत के खिलाफ आस्ट्रेलिया की 36 रन की हार के दौरान मांसपेशियों में खिंचाव के कारण मंगलवार को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले टीम के विश्व कप मैच से बाहर हो गए। आस्ट्रेलिया ने स्टोइनिस के विकल्प के तौर पर आलराउंडर मिशेल मार्श को बुलाया है। शनिवार को श्रीलंका के खिलाफ होने वाले आस्ट्रेलिया के मुकाबले से पूर्व एक बार फिर 29 साल के स्टोइनिस की फिटनेस का आकलन किया जाएगा जिसके बाद 15 सदस्यीय टीम में उनके विकल्प को स्थायी तौर पर शामिल करने के संदर्भ में फैसला किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: मिस्बाह उल हक को पाक पर भरोसा नहीं, बोले- भारत और इंग्लैंड फाइनल में पहुंचेगी

कप्तान एरोन फिंच ने कहा कि अभी तय नहीं है कि वह असल में कितने मैचों से बाहर रहेगा। यही कारण है कि मार्श को बुलाया गया है। इसका आकलन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगले कुछ दिनों में हमें उसकी स्थिति का स्पष्ट रूप से पता चलेगा। विश्व कप के लिए आईसीसी के नियमों के अनुसार चोटिल खिलाड़ी को बदला जा सकता है लेकिन पूर्ण फिटनेस हासिल करने पर उसे दोबारा टीम के साथ नहीं जोड़ा जा सकता।

प्रमुख खबरें

Share Market: सेंसेक्स, निफ्टी में शुरुआती कारोबार में तेजी

Gurugram Police ने अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया, एक आरोपी गिरफ्तार

Dhurandhar Box Office Collection | रणवीर सिंह की धुरंधर रचेगी इतिहास, 1000 Cr क्लब में शामिल होने से बस थोड़ा सा दूर

दिल्ली वायु प्रदूषण: नो PUC, नो फ्यूल अभियान के पहले दिन 3700 वाहनों का किया गया चालान