शाहजहांपुर में दरोगा ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 24, 2023

 शाहजहांपुर जिले में एक उपनिरीक्षक ने अपने सरकारी आवास पर फांसी लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) अशोक कुमार मीणा ने पीटीआई-को बताया कि थाना परौर में तैनात उपनिरीक्षक वरुण कुमार (35) ने बृहस्पतिवार की रात थाना परिसर में बने अपने सरकारी आवास में पंखे से रस्सी बांधकर फांसी लगा ली।

उन्होंने बताया कि आज सुबह जब वह ड्यूटी पर नहीं आए तब सहकर्मियों ने आवास पर जाकर देखा तो घटना का पता चला। उन्होंने बताया कि अविवाहित वरुण शामली के रहने वाले थे और वह मृतक आश्रित कोटे में 2021 में पुलिस सेवा में आये।

एसपी ने बताया कि आत्महत्या की वजह पता नहीं चली है। उनके अनुसार, वरुण के चाचा ने पूछताछ में कहा कि वरुण का किसी से कोई विवाद नहीं था। मीणा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

प्रमुख खबरें

Go Nightclub Tragedy: 25 मौतें, अवैध निर्माण और सुरक्षा लापरवाही उजागर

2017 एक्ट्रेस असॉल्ट केस में बरी होने पर दिलीप की पहली प्रतिक्रिया, बोले- “9 साल साथ देने वालों का धन्यवाद”

ब्रिटेन से पाक मूल अपराधियों की वापसी के बदले दो राजनीतिक आलोचकों की मांग का दावा

Trump ने कहा- शांति प्रस्ताव पर ज़ेलेंस्की अभी तैयार नहीं, रूस ने दिखाई सहमति