वाराणसी की अपराध शाखा में तैनात निरीक्षक ने आत्महत्या की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 07, 2025

वाराणसी की अपराध शाखा में तैनात निरीक्षक तरुण कुमार पांडेय (52) ने रविवार को प्रयागराज के कर्नलगंज थाना क्षेत्र स्थित अपने आवास पर कथित रूप से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस उपायुक्त (नगर) अभिषेक भारती ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि रविवार शाम पांडेय ने म्योर रोड स्थित अपने आवास पर अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली। वह वाराणसी में अपराध शाखा में तैनात थे। उन्होंने बताया कि मृतक के पास से फिलहाल कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

भारती के मुताबिक, पांडेय को कुछ शारीरिक दिक्कत थी और उनकी रीढ़ की हड्डी में चोट लग गई थी। घटना के समय वह घर में अकेले थे और पत्नी एवं बच्चे किसी दूसरे शहर में थे।

भारती ने बताया कि प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि बीमारी से तंग आकर उन्होंने यह कदम उठाया। परिजनों को इस घटना की सूचना दे दी गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

प्रमुख खबरें

Messi event controversy के बाद बंगाल में खेल मंत्रालय की कमान संभालेंगी ममता बनर्जी

IPL 2026 नीलामी: यूपी के प्रशांत वीर पर CSK ने लगाया 14.20 करोड़ का बड़ा दांव

IPL 2026 नीलामी: कैमरन ग्रीन बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी, KKR ने लगाए 25.20 करोड़

इंडसइंड बैंक में HDFC समूह की एंट्री, भारतीय रिज़र्व बैंक से 9.5% हिस्सेदारी की मंजूरी