Instagram ला रहा नया फीचर, अब खराब कमेंट करने वालों की खैर नहीं

By Kusum | Feb 15, 2025

इंस्टाग्राम इन दिनों एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रही है। ये फीचर यूजर्स को उन कमेंट को फ्लैग करने की सुविधा देगा, जिन्हें वो पसंद नहीं कर रहे हैं। इस तरह यूजर्स किसी कमेंट के प्रति अपनी नापसंद को जाहिर कर सकेंगे और इसका किसी को पता भी नहीं चलेगा। कमेंट करने वाले यूजर्स को भी इसका पता नहीं चलेगा कि उनके किसी कमेंट को नापसंद किया गया है। 


इंस्टाग्राम के प्रमुख एडम मोसेरी ने बताया कि इस फीचर को कमेंट एक्सपीरियंस बेहतर बनाने के उद्देश्य के साथ लाया जा रहा है। कमेंट पर मिले फीडबैक के आधार पर कंपनी ये निर्धारित कर सकेगी कि किसी कमेंट को किस ऑर्डर में दिखाना है। उदाहरण के तौर पर अगर किसी कमेंट को अधिक बार नापसंद किया जाता है तो वह कमेंट सेक्शन में सबसे नीचे दिखेगा। बता दें कि, पिछले काफी समय से कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ऐसे तरीकों पर काम कर रहे हैं। डिसलाइक बटन लाना भी एक ऐसा ही प्रयास था, लेकिन इसके गलत इस्तेमाल के भी मामले समाने आए हैं। 


रोमांस स्कैम के बढ़ते मामलों के बीच मेटा एक नया फीचर लाने की तैयारी में है। ये फीचर सबसे पहले इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा। ये फीचर यूजर्स को उन अकाउंट के साथ चैटिंग करने से पहले सेफ्टी नोटिस भेज देगी, जो पहले किसी संदिग्ध गतिविधि में शामिल रह चुके हैं। इस नोटिस की मदद से यूजर्स को पता चल पाएगा कि वो जिस अकाउंट के साथ इंटरेक्शन करने जा रहे हैं वह पहले कोई गड़बड़ कर चुका है। इंस्टाग्राम के बाद इसे मेटा के फेसबुक और वॉट्सऐप के लिए भी रोलआउट किया जा सकता है। 

प्रमुख खबरें

रुपये को संभालने मैदान में उतरा RBI, सात महीने में सबसे बड़ी मजबूती दर्ज

Indigo को मिली राहत, सीईओ पीटर एल्बर्स बोले– अब हालात कंट्रोल में

White House में ट्रंप की ‘प्रेसिडेंशियल वॉक ऑफ फेम’, पूर्व राष्ट्रपतियों पर तंज से मचा विवाद

Delhi में BS-VI नियम सख्त, बिना PUC वाहनों को नहीं मिलेगा ईंधन