चारधाम यात्रा की तैयारियां 30 अप्रैल तक पूरी करने के निर्देश, 2 साल बाद आएंगे श्रद्धालु

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 04, 2022

ऋषिकेश। उत्तराखंड के गढ़वाल के मंडलायुक्त सुशील कुमार शर्मा ने सोमवार को अधिकारियों को अगले महीने से शुरू हो रही चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या सामान्य से अधिक होने की संभावना के चलते सभी कार्य 30 अप्रैल तक पूरे करने के निर्देश दिए। ऋषिकेश में चार धाम यात्रा की समीक्षा बैठक में शर्मा ने अधिकारियों को सभी विभागों के कार्य 30 अप्रैल तक पूरा करने का आदेश देते हुए कहा कि दो वर्ष बाद होने वाली इस यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या सामान्य से बहुत ज्यादा होने की संभावना है। 

इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड की महिला ने राहुल गांधी के नाम की अपनी सारी संपत्ति, बताई इसके पीछे की खास वजह 

मंडलायुक्त ने कहा कि सभी तैयारियां को तत्परता से पूरा करते हुए यह सुनिश्चित किया जाए कि श्रद्धालुओं को कोई असुविधा नहीं हो और वे एक अच्छा अनुभव लेकर लौटें। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ‘अतिथि देवो भव:’ के मंत्र का पालन करने के निर्देश का हवाला देते हुए शर्मा ने कहा कि श्रद्धालुओं से अच्छा व्यवहार किया जाए और अभद्रता की शिकायत मिलने पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। तीन मई को अक्षय तृतीया के पर्व पर गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खुलने के साथ ही इस वर्ष की चारधाम यात्रा की शुरुआत हो जाएगी। चारधाम के नाम से प्रसिद्ध दो अन्य मंदिरों - केदारनाथ और बदरीनाथ के कपाट भी क्रमश: छह और आठ मई को श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिए जाएंगे।

प्रमुख खबरें

Travel Tips: हनीमून का बना रहे हैं प्लान तो भूलकर भी न जाएं ये जगह, धूप और पसीने से खराब हो जाएगी हालत

Pakistan : सुरक्षाबलों ने तहरीक-ए-तालिबान के दो आतंकवादियों को मार गिराया

मतदान प्रतिशत बढ़ने पर Mamata ने जताई चिंता, EVM की प्रामाणिकता पर सवाल उठाए

Odisha के मुख्यमंत्री पटनायक ने चुनावी हलफनामे में 71 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की