Bihar में अधिकारियों को कम मतदान वाले क्षेत्रों में अभियान चलाने का निर्देश

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 06, 2024

पटना। निर्वाचन आयोग (ईसी) ने बिहार के नगर आयुक्तों और जिला निर्वाचन अधिकारियों (डीईओ) को आगामी चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए उन संसदीय क्षेत्रों में गहन अभियान शुरू करने का निर्देश दिया है, जहां पिछले लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत राष्ट्रीय औसत से कम था। मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार की अध्यक्षता में नयी दिल्ली में हुए एक सम्मेलन में इस संबंध में निर्देश दिया गया। कम मतदान विषय पर आयोजित सम्मेलन में देश के चुनिंदा जिलों के नगर निगम आयुक्तों और डीईओ ने भाग लिया। 


उन्होंने नगर निगम आयुक्तों और डीईओ को शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के लिए अलग-अलग रणनीति बनाने और उसके अनुसार योजना बनाने को कहा। बिहार, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, महाराष्ट्र, उत्तराखंड, तेलंगाना, गुजरात, पंजाब, राजस्थान, जम्मू कश्मीर और झारखंड में 2019 के लोकसभा चुनावों में राष्ट्रीय औसत 67.40 प्रतिशत से कम मतदान हुआ था। 

 

इसे भी पढ़ें: देश की तकदीर व तस्वीर बदलने में सहायक साबित हो सकता है एक वोट: Yogi Adityanath


बिहार के जिन संसदीय क्षेत्रों में पिछले लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय औसत से कम मतदान हुआ था उनमें पटना साहिब (45.80 प्रतिशत), नालंदा (48.79 प्रतिशत), काराकट (49.09 प्रतिशत), नवादा (49.73 प्रतिशत), जहानाबाद (51.76 प्रतिशत) और आरा (51.81 प्रतिशत) शामिल हैं। इस सूची में औरंगाबाद (53.76 फीसदी), मधुबनी (53.82 फीसदी), महाराजगंज (53.82 फीसदी), बक्सर (53.95), सासाराम (54.72 फीसदी), सीवान (54.73 फीसदी) और मुंगेर (54.90 फीसदी) भी शामिल हैं।

प्रमुख खबरें

हादी की हत्या, अचानक गर्लफ्रेंड ने भारत के लिए जो किया, हुआ तगड़ा खेल!

Health Tips: मेनोपॉज सिर्फ हार्मोनल नहीं, दिमाग और न्यूरोलॉजी पर डालता है गहरा असर

Jupiter Transit 2026: साल 2026 में गुरु का बड़ा खेल, 3 राशियों का बदलेगा भाग्य, मिलेगी समृद्धि या झेलना होगा संकट

Dhurandhar की बॉक्स ऑफिस पर दहाड़: 17वें दिन रणबीर की एनिमल को चटाई धूल, ऑल-टाइम टॉप 10 में बनाई जगह